ब्राह्मण समाज के परसुराम भवन निर्माण के लिए संजय पाण्डेय का सरहनीय पहल

परसुराम भवन हेतु जिपं अध्यक्ष की मांग पर नगरपालिका ने तहसीलदार से मांगी जमीन*

सारंगढ़… जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पांडे द्वारा सारंगढ़ जिले के विभिन्न विकासण्डों  के जनसंपर्क के दौरान ब्राह्मण समुदाय द्वारा जिला मुख्यालय में एक परशुराम भवन की मांग की गई थी जिस पर संजय पांडे द्वारा शासन से उक्त मांग रखी गई इस संबंध में सारंगढ़ नगर पालिका द्वारा सारंगढ़ तहसीलदार से जमीन की मांग की गई है क्योंकि सारंगढ़ के वार्ड क्रमांक 2 खेल भाठा में परशुराम भवन बना हुआ है जो की बहुत ही छोटा है इसलिए नगर पालिका सारंगढ़ में तहसीलदार से किसी अन्य जगह में भवन बनाने के लिए नक्शे एवं खसरे की मांग की गई है। 

           ज्ञात हो की सारंगढ़ के वार्ड क्रमांक 2 खेल भाठा के पास जो परशुराम भवन बना हुआ है वह बहुत ही छोटा है जहां पर किसी भी सामाजिक कार्य या धार्मिक कार्य को करना बहुत कठिन हो जाता है ब्राह्मण समुदाय के विभिन्न कार्यक्रमों जैसे परशुराम जयंती या समाज की बैठक करने के लिए किसी दूसरे भवन का सहारा लिया जाता है। जो भवन बना हुआ है वह केवल नाम मात्र का है जिसको संज्ञान लेते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पांडे द्वारा परशुराम भवन निर्माण के लिए उनका यह प्रयास सराहनीय पहल किया गया है।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 874