कोरोना संक्रमित मरीजों के लिये ऑक्सीजन सुविधायुक्त बेड पर्याप्त संख्या में उपलब्ध-कलेक्टर श्री भीम सिंह



रायगढ़, 24 सितम्बर2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर कोविड अस्पतालों और निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिये ऑक्सीजन सुविधायुक्त बेड और आगामी आवश्यकता के अनुसार ऑक्सीजन सिलेण्डरों की आपूर्ति की समीक्षा की। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को रिक्त बेड की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये और प्रतिदिन जारी होने वाले हेल्थ मीडिया बुलेटिन में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिये कोविड अस्पतालों तथा निजी अस्पतालों में कुल रिक्त बेड की संख्या और ऑक्सीजन सुविधायुक्त रिक्त बेड की संख्या पृथक-पृथक प्रदर्शित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमित किसी व्यक्ति को घबराने की आवश्यकता नहीं है प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों के लिये हर तरह के इलाज की पर्याप्त व्यवस्था है। गंभीर रूप से संक्रमित मरीजों तथा जिन्हें ऑक्सीजन की आवश्यकता है उनके लिये भी ऑक्सीजन सुविधायुक्त बेड उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने मेडिकल कालेज के आईसीयू प्रभारी डॉ. लकड़ा को निर्देशित किया कि 300 ऑक्सीजन सिलेण्डरों का स्टॉक नियमित रूप से उपलब्ध रहे यह सुनिश्चित करें इसके लिये अलग-अलग आपूर्ति कर्ता संस्थानों को निर्देशित किया गया है और प्रतिदिन उपयोग होने वाले सिलेण्डरों की पुन: रिफिलिंग और आपूर्ति की मॉनिटरिंग के लिये मेडिकल कालेज के डॉक्टर को नोडल अधिकारी नियुक्त करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि नर्सेस स्टाफ की कमी दूर करने के लिये पूर्व में की गई नियुक्ति में प्रतीक्षा सूची में शेष बचे उम्मीदवारों की नियुक्ति करें और शार्ट नोटिस के आधार पर अतिरिक्त नर्सिग स्टाफ को भी नियुक्त करें साथ ही जिन निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन सुविधायुक्त बेड की व्यवस्था की जा रही है वहां की आवश्यकता के अनुसार डॉक्टर्स, नर्सिग स्टाफ तथा वार्ड ब्वाय उपलब्ध करायें इसके लिये आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसियेशन) के माध्यम से डॉक्टर्स की सेवायें प्राप्त करें। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य शासन द्वारा प्रत्येक अस्पतालों में 50 प्रतिशत बेड कोरोना संक्रमित मरीजों के लिये आरक्षित करने के निर्देश दिये गये है। इस आरक्षित बेड में ऑक्सीजन सुविधायुक्त 50 प्रतिशत बेड भी आरक्षित रखने होंगे और जिले में संचालित अस्पतालों को शासन के आदेशों का पालन करना अनिवार्य होगा। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सहित, ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ता संस्थानों तथा निजी अस्पतालों के प्रबंधक उपस्थित थे।

कुपोषण दूर करने में आयुर्वेदिक औषधियों की उपयोगिता बताने लगाई गई प्रदर्शनी
रायगढ़, 24 सितम्बर2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह के मार्गदर्शन में शासकीय आयुर्वेद जिला चिकित्सालय रायगढ़ में 23 सितम्बर को जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ.गौरी शंकर पटेल की उपस्थिति में कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के उद्देश्य से शासन द्वारा संचालित पोषण आहार माह के माध्यम से बच्चों के उत्कृष्ट स्वास्थ्य के लिए आहार द्रव्यों की प्रदर्शनी लगायी गयी। जिसमें परियोजना अधिकारी (शहरी)श्री नितिन रंजन बेहरा, श्रीमती नेहा अग्रवाल (सुपरवाइजर), श्रीमती चेतना पटेल (सुपरवाइजर), श्रीमती अनीता नायक एवं काजल विश्वास (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता) की उपस्थिति में पालकों को बच्चों के उत्कृष्ट स्वास्थ्य के लिए जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ गौरी शंकर पटेल ने कुपोषित बच्चे को आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति द्वारा किस प्रकार से सुपोषित किया जा सकता है और आयुष विभाग इसमें किस प्रकार समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में अपना अमूल्य योगदान दे सकती है।  
आयुर्वेद औषधियां जैसे अरविंदासव, बालचतुभद्रा, अश्वगंधा चूर्ण, शतावरी चूर्ण, भूषण ग्राइप वाटर का बाल रोग चिकित्सा में विशेषकर कुपोषण में इनके महत्व पर विचार व्यक्त किए एवं चिकित्सालय के डॉ.नीरज कुमार मिश्रा ने बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में पोषण के महत्व पर संक्षिप्त में प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में आयुष बिंग की डॉ. मीरा भगत एवं डॉ मुकेश साहू (होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी) ने कुपोषण के संदर्भ में अपने अपने विचार व्यक्त किए। जिला आयुर्वेद चिकित्सालय के समस्त स्टाफ  ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान किया।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855