पत्रकारों के परिजनों के निधन पर रायगढ़ प्रेसक्लब ने दी श्रद्धांजली

*0 पं. जयराम शर्मा और रामलली देवी को प्रेस क्लब की श्रद्धांजलि*

*0 पत्रकारों के परिजनों के निधन पर प्रेस क्लब ने दी श्रद्धांजलि*

*0 पत्रकार युवराज सिंह की माता रामलली देवी और महेश शर्मा के पिता पंडित जयराम शर्मा का हुआ निधन*

रायगढ़ 24 सितंबर।

बीते कुछ दिनों से पत्रकार परिवारों पर मुसीबत की घड़ी आन पड़ी है। पत्रकार अपनी ड्यूटी निभाते-निभाते कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं और उससे जंग जीत भी रहे हैं। जिले के वरिष्ठ पत्रकार युवराज सिंह आजाद की माता रामलली देवी (75 वर्ष) का निधन इस माह के पहले सप्ताह को हुआ। उनकी तबियत जनवरी 2020 से ही खराब थी और इलाजरत थीं। पत्रकार महेश शर्मा के पिता और गौरी शंकर मंदिर के पुजारी पंडित जयराम शर्मा (87 वर्ष) का निधन हुआ। 22 सितंबर को ह्दयगति रूक जाने के कारण उनका निधन हुआ।

इन घटनाओं से पूरा प्रेस क्लब परिवार स्तब्ध है क्योंकि कुछ दिन पहले जिले के वरिष्ठ पत्रकार शशिकांत शर्मा की मौत से प्रेस क्लब परिवार उबरा ही नहीं था कि दो पत्रकार साथियों के परिजनों की मौत से यह दुख और बड़ा हो गया है।
प्रेस क्लब रायगढ़ के अध्यक्ष हेमंत थवाईत ने दिवंगत आत्माओं के प्रति अपनी श्रद्धांजिल अर्पित करते हुए कहा कि ईश्वर इस विषम परिस्थितियों में पत्रकार साथी युवराज सिंह आजाद और महेश शर्मा को संबल प्रदान करे। पूरा प्रेस क्लब उनके साथ इस दुख की घड़ी में खड़ा है। इस क्षति से पूरा प्रेस क्लब परिवार आहत है।

प्रेस क्लब के सचिव नवीन शर्मा ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि भाई महेश के पिता उनके पिता समान थे उनका स्वर्गवास निजी क्षति है। वे पूरे नगर के सम्मानित व्यक्ति थे और उन्होंने अपना पूरा जीवन भगवान को समर्पित किया था। ऐसे पुण्यात्मा को शत-शत नमन। शर्मा आगे कहते हैं कि युवराज सिंह की माता एक सहज-सरल और धार्मिक स्त्री थीं। उनके जाने से पूरे प्रेस क्लब परिवार में शोक व्याप्त है। हम सभी उनकी आत्मा की शांति की कामना करते हैं।

*पत्रकार साथी अपना ख्याल रखें*

लगातार पत्रकारों के कोरोना संक्रमित होने से जिले की मीडिया जगत में डर व्याप्त है। प्रेस क्लब के संरक्षक अनिल रतेरिया और अनिल पाण्डेय ने पत्रकार साथियों से अपील की है कि वे मजबूती से अपना काम करें। वे अपनी कार्य अधिक से अधिक वर्क फ्रॉम होम करें और अपना ख्याल रखें। यह बुरा दौर समय के साथ बीत जाएगा तब तक हमें संयम और सावधानी बरतनी होगी। संरक्षक मंडल ने स्व. रामलली देवी और स्व. पंडित जयराम शर्मा को अपनी श्रद्धांजिल अर्पित की।

*पूरे प्रेस क्लब में शोक का महौल*
प्रेस क्लब के संरक्षक उदयराम थवाईत, वासुदेव मोदी, रोशन लाल अग्रवाल, दिनेश मिश्रा, नवनीत जगतरामका और नरेश शर्मा ने अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

प्रेस क्लब के राजेश जैन, पुनीराम रजक, विनय पाण्डेय, रोहिताश्व बेहरा, सुनील नामदेव, संजय बोहिदार, विवेक श्रीवास्तव, संतोष बहिदार, आनंद शर्मा, चूढ़ामणि साहू, स्वतंत्र महंत, विश्वजीत सरकार, अनिल गर्ग, हरिशंकर गौराहा, नंदकुमार पटेल, गणेश अग्रवाल, राकेश स्वर्णकार, शमशाद अहमद, संदीप बेरिवाल, मोहसिन खान, अखिलेश पुरोहित, आलोक पाण्डेय, सुशील पाण्डेय, प्रेम मौर्या, अविनाश पाठक, प्रवीण त्रिपाठी, अमित पाण्डेय, भूपेंद्र सिंह चौहान, लोकेंद्र सिंह ठाकुर, सुशील मित्तल, गौतम अग्रवाल, राजा खान, मुरली बोहिदार, संतोष पुरुषवानी, चितरंजन सिंह, विपिन मिश्रा, विपिन राय, अमित गुप्ता, शेषचरण गुप्ता, प्रशांत तिवारी आदि ने अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की है।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855