राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के तहत 19 वर्ष तक के सभी लोगों को खिलायी जायेगी एलबेन्डाजोल की गोली
रायगढ़, 25 सितम्बर2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन 23 से 30 सितम्बर तक किया जा रहा है, जिसके तहत 01 वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चे, किशोर एवं किशोरियों को एलबेन्डाजोल की गोली खिलायी जायेगी। कृमि मुक्ति कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ.टी.जी.कुलवेदी ने बताया कि शहरी क्षेत्र में लाकडाउन की वजह से 30 सितम्बर के बाद कार्यक्रम संचालित की जायेगी और विकासखण्डों में शासन के निर्देश पर कार्यक्रम संचालित हो रहा है।
डॉ.टी.जी.कुलवेदी ने बताया कि इस वर्ष राज्य शासन से 595149 बच्चों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुये 01 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों को मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा गृह भ्रमण के दौरान एलबेन्डाजोल की गोली खिलायी जायेगी।
डॉ.टी.जी.कुलवेदी ने बताया कि एलबेन्डाजोल की गोली खिलाते समय घर के बाहर खुली जगह में बैठे। जो बच्चे बीमार है या अन्य कोई दवाई ले रहे है उन्हें एलबेन्डाजोल की दवाई नहीं दिखाई जायेगी। दवाई अच्छी तरह चबाकर खाने का निर्देश दें, पाने का साफ पानी अवश्य साथ रखें, बच्चों को जबरदस्ती दवाई न खिलाये, बच्चों के माता-पिता को डी वॉर्मिंग के मामूली दुष्प्रभावों के बारे में बताये, दवाई का किसी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं होता है। अगर गोली का टुकड़ा गले में अटक जाये तो बच्चे को छाती के बल अपनी गोद में लिटाये और उसकी पीठ को हल्के से थपथपाये जिससे कि गोली निकल जाये। किसी भी चिकित्सकीय सहायता के लिये 104 टोल फ्री नंबर पर फोन करें। बच्चों के अभिभावकों से आग्रह किया गया है कि वे अपने बच्चों को एलबेन्डाजोल की गोली अवश्य खिलायें।
स.क्र./174/राहुल