बदहाल सारंगढ़ का मुक्ति धाम

सारंगढ़ मुक्तिधाम की बदहाल सफाई व्यवस्था, नगर पालिका की लापरवाही उजागर

सारंगढ़। नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत स्थित प्रमुख मुक्तिधाम की साफ-सफाई व्यवस्था इन दिनों बेहद बदहाल स्थिति में है। अंतिम संस्कार जैसे महत्वपूर्ण और संवेदनशील स्थल पर गंदगी का आलम इस बात को दर्शाता है कि नगर पालिका प्रशासन की निगरानी और जिम्मेदार अधिकारियों की रुचि इसमें नगण्य रह गई है।

स्थानीय नागरिकों और शोक संतप्त परिजनों को इस गंदगी के कारण भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। जहां एक ओर स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई को प्राथमिकता दी जा रही है, वहीं दूसरी ओर सारंगढ़ का मुक्तिधाम गंदगी और अव्यवस्था का प्रतीक बना हुआ है।

सूत्रों के अनुसार, न तो समय पर सफाई कर्मचारी यहां भेजे जाते हैं, न ही किसी अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया जाता है। कचरे के ढेर, सूखे फूल-मालाएं, टूटी-फूटी व्यवस्था और झाड़ियों ने इस स्थल की गरिमा को ठेस पहुंचाई है।

स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि नगर पालिका परिषद जल्द से जल्द मुक्तिधाम की नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करे और जिम्मेदार कर्मचारियों एवं अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करे। यह न सिर्फ धार्मिक भावना से जुड़ा मुद्दा है, बल्कि मानवीय संवेदनाओं से भी जुड़ा विषय है, जिसकी अनदेखी उचित नहीं है।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 896