सुलभ के गंदे बदबूदार पानी से बस स्टैंड के व्यवसायीएवं यात्री परेशान
*यही हाल रहा तो लोग हो सकते हैं बिमार*
सारंगढ़ । एक ओर प्रशासन जहां हर माह स्वच्छता पखवाड़ा मनाता है वहीं पर बस स्टैंड की गंदगी ना तो प्रशासन को ही दिखती है और नहीं नगर पालिका को दिखती है गंदगी का यह नजारा बस स्टैंड स्थित सुलभ शौचालय की है जहां पर सुलभ शौचालय की निकासी की व्यवस्था सही ढंग से नहीं होने पर सारा गंदा पानी बस स्टैंड परिसर में जमा हो गया है और उसे पानी से असहनीय बदबू निकल रही है जिससे यात्री के साथ ही साथ सुलभ शौचालय से लगा हुआ इटली डोसा की दुकान और भोजनालय के व्यवसायी बहुत परेशान है क्योंकि बदबू के कारण लोग लोगों का वहां खाना मुश्किल हो जाता है जिससे होटल व्यवसाय बहुत परेशान है। ऐसी गंदगी भरे माहौल में लोगों का स्वास्थ्य पर भी असर पड़ सकता है साथ ही बदबू के खातिर होटल व्यवसाईयों के व्यवसाय पर भी असर पड़ रहा है । वहां पर फैले बदबू के कारण होटल में यात्री खाने के लिए नहीं जा रहे हैं मारे डदबू के यात्री खाना नहीं खा पा रहे हैं । व्यवसाईयों द्वारा इस संबंध में नगर पालिका में शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन नगरीय प्रशासन इन शिकायतों को लगातार अनदेखा कर रही है।
इस संबंध में होटल व्यवसायी संगीत सिंह ठाकुर ने बताया की इस बदबू से हम लोग बहुत परेशान हैं हमारे होटल मे सुलभ सौचालय के पानी की बदबू के कारण ग्राहकी में कमी आ गई है और इसकी शिकायत मै सीएमओ से कर चुका हूं लेकिन शिकायत पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
इस संबंध में सारंगढ़ नगर पालिका सीएमओ से संपर्क करने पर उनसे संपर्क नहीं हो पाया।