गैंगरेंप मामला कहीं कोई साज़िश का हिस्सा तो नहीं
सारंगढ़ न्यूज़/ नगर के आबोहवा में सरसींवा गैंग रेप मामला की चर्चा क्षेत्र के गलियारे में है। पीड़िता महिला का कहना है कि – 4 दिन पूर्व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपी थी, जिस ज्ञापन में उसके साथ गैंग रेप होने की बात कहीं । उन्होंने अपने आवेदन में यह भी कहीं की की मेरे साथ गैंग रेप करने वालों का नाम का खुलासा में न्यायालय में ही करुंगी । उसके बाद नाम का खुलासा कैसे हुआ । उक्त प्रकरण पर हवा का रुख , आमजन की चर्चा के तहत सुभाष जालान, सीईओ जपं प्रतीक प्रधान, सहकारिता सीईओ माखन सिंह कंवर और समिति प्रबंधक मोतीलाल प्रधान का नाम सुनने में आ रहा है। इतर सच्चाई कुछ और बयां कर रही है । जिस पर ध्यान देना निहायत जरूरी है ।
सच क्या है ? क्या यह सच नहीं है कि – 2 वर्ष पूर्व प्रार्थी अपने पति के खिलाफ सरसींवा थाना में अपराध पंजीबद्ध करवाई थी, जिस आवेदन के आधार पर प्रार्थी के पति गोपी टंडन पर धारा 151 लगा गिरफ्तार किया गया था । क्या यह भी सच है कि – सहकारिता सीईओ माखन सिंह कंवर द्वारा आठ माह पूर्व थाना में एक आवेदन दिया गया था कि – जिसमें प्रार्थीया के द्वारा बलात्कार प्रकरण में फंसाने की धमकी दी गई थी । क्या यह भी सच है पूर्व में दो उप अभियंता को भी इसी तरह से फंसाया गया था। क्या यह भी सच है घटना दिनांक को सुभाष जालान जांजगीर बैठक में थे वही प्रतीक प्रधान सारंगढ़ मशाल यात्रा में थे ।
सच्चाई को करीब से जानने के लिए पत्रकार भरत अग्रवाल, श्रमजीवी पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष गोल्डी नायक, वरिष्ठ पत्रकार राजेश यादव, रामकिशोर दुबे, मिलाप बरेठा, ओमकार केसरवानी, इंद्रजीत मेहर सरसींवा थाना 11 बजे पहुंचे जहां सैकड़ो की भीड़ एकत्र थी, भीड़ के बारे में जब जानकारी ली गई तो पता चला की उक्त भीड़ में सेक्स स्कैंडल की प्रार्थीया की मां उसके पड़ोसी महिला, पुरुष और युवा ज्ञापन देने के लिए पहुंचे थे। जिसमे प्रार्थिया की मा न कहा कि मेरी बेटी को बरगलाया जा थहा है।वह पढ़ी लिखी नही है उससे जबरन रिपोर्ट करवाया गया है। वही कुछ इसी तरह की बातें प्रार्थिया की पड़ोसियों ने भी कही। जब तक पुलिस इस विषय पर संज्ञान लेकर दूध का दूध और पानी का पानी नहीं करती तब तक इस विषय पर कुछ कहना अर्थात पानी में डंडा पीटने की तरह से होगा ।