विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगडे लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए मैदान में उतरे
सारंगढ। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव के तृतीय चरण की तारीख नजदीक आ रही है दोनों ही प्रमुख पार्टी प्रचार प्रसार को तेज कर चुके हैं एक तरफ सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े लगातार बरमकेला व सारंगढ़ क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में जन चौपाल के माध्यम से लोगों के बीच पहुंचकर रायगढ़ लोकसभा चुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर श्रीमती मेनका देवी सिंह के पक्ष में प्रचार प्रसार कर कांग्रेस को भारी
बहुमत से विजई बनाने आशीर्वाद मांग रही है उसी कड़ी में आज विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े ने भी प्रचार प्रसार का मोर्चा संभालते हुए आज हिर्री ,खुर्सी, ग्वालिनडीह ,पिंडरी के प्रिय जनता के बीच पहुँच कर रायगढ़ लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ श्रीमती मेनका देवी सिंह के पक्ष में प्रचार प्रसार किये और कांग्रेस के न्याय की गारंटी पर भरोसा जता कर कांग्रेस प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजयी बनाने अपील कर आशीर्वाद मांगे उनके साथ में समस्त कांग्रेस के पदाधिकारि,कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें।