कलेक्टर डाॅ सिद्दीकी ने स्कूटी चलाकर बाईक रैली से मतदाता जागरूकता का संदेश दी
जनपद कार्यालय में “मतदाता मन के गोठ” थीम पर किया गया दीवार लेखन
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 03 नवम्बर 2023/ जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी के नेतृत्व में सुबह सारंगढ़ के जनपद कार्यालय से खेलभांठा मैदान तक मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बाईक रैली का शुभारंभ किया गया। कलेक्टर ने बाइक चलाकर रैली का नेतृत्व की और नागरिकों को बाइक रैली के माध्यम से मतदान जागरूकता का संदेश दिया है। यह रैली तुर्की तालाब, सोनार पारा रोड, राजापारा, नया तालाब रोड, भारतमाता चौक, गढ़ चौक होते हुए खेलभांठा मैदान में समाप्त हुआ।
जनपद पंचायत सारंगढ़ में इस अवसर पर “मतदाता मन के गोठ” नामक थीम पर दीवार लेखन किया गया, जिसमें उपस्थित सभी आम नागरिकों, काॅलेज के विद्यार्थियों, समूह की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता दी एवं मतदान हेतु प्रेरणादायक स्लोगन लिखे। डॉ सिद्दीकी ने लिखा “मतदान अवश्य करें”।
रैली समापन स्थल खेलभांठा मैदान में कलेक्टर डाॅ सिद्दीकी ने उपस्थित सभी नागरिकों को मतदान हेतु शपथ दिलाई एवं शत प्रतिशत मतदान हेतु लोगों को प्रेरित करने के लिए कहा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, पंचायत नोडल हरिशंकर चौहान, सारंगढ़ जनपद सीईओ संजू पटेल, परियोजना अधिकारी युवराज पटेल, कार्यक्रम प्रबंधक संदीप तम्बोली सहित बड़ी संख्या में युवा और गणमान्य नागरिक शामिल हुए।