ईडीएम संविदा पद के लिए 26 सितंबर तक रजिस्टर्ड डाक से आवेदन आमंत्रित
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 22 सितम्बर 2023/ कार्यालय कलेक्टर एवं अध्यक्ष ई-गवर्नेंस समिति में रिक्त ई-जिला तकनीकी प्रबंधक (ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर) पद की संविदा भर्ती के लिए 26 सितंबर 2023 की शाम 5 बजे तक ‘‘कार्यालय कलेक्टर, डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेंस सोसायटी, सारंगढ़ पिन-496445’’ के पते पर केवल रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट डाक से आवेदन आमंत्रित किया गया है। इसके लिए योग्यता बीई/बीटेक (इन्फामर्रेशन टेक्नोलॉजी/कम्प्यूटर साइंस/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन)/एमसीए/एमएससी (इन्फामर्रेशन टेक्नोलॉजी/कम्प्यूटर साइंस) उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदन की विस्तृत जानकारी डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट रायगढ़ डॉट जीओव्ही डॉट इन तथा कार्यालय कलेक्टर के सूचना पटल से अवलोकन किया जा सकता है।