राशन नहीं मिलने पर गुस्साएं लोगों ने सरसींवा थाना का किया घेराव
सारंगढ़ । जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिला मुख्यालय से महज 15 किमी दूर थाना सरसींवा को लगभग 5000 ग्रामीण शाम 7 बजे से घेरे हुए हैं । वहां पर लोग संसदीय सचिव चंद्रदेव राय के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं । वही हमें तत्काल राशन दिया जाए और आरोपी राशन दुकानदार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार किया जाए । का नारा ग्रामीणों के द्वारा लगाई जा रही है । प्रार्थी ईश्वर ऋषि पर किए गए झूठा एफआईआर निरस्त करते हुए प्रार्थी को तत्काल इलाज हेतु बड़े अस्पताल भेजा जाए क्योंकि आरोपी दुकानदार अपने लठैत के साथ ईश्वर को इस बुरी तरह से मारपीट किए हैं की उसकी एक आंखें सदा के लिए चली गई और हाथों की हड्डियां टूट चुकी है । मौका स्थल पर ग्रामीणों का कहना है कि – जब से हमारे विधायक राय बने हैं तब से सरसींवा क्षेत्र में गुड़ों का साम्राज्य हो गया है । गुंडे ना तो पुलिस से डरते हैं और न हीं लोगों से । अगर पुलिस कप्तान इस पर त्वरित कार्यवाही नहीं करतें है तो हम ग्रामीण आंदोलन करेंगे चक्का जाम करेंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।
घटना यह है कि – ग्राम गाताडीह ( सरसींवा) में राशन दुकान पर 20 अगस्त को राशन का वितरण हो रहा था । वितरण के दौरान केवल गाताडीह ग्राम वालों को किशन जायसवाल द्वारा राशन देने से मना किया गया और गांव वालों का राशन कार्ड तालाब किनारे ले जा कर रख दिया । केवल ग्राम गाताडीह वालों को राशन नहीं देने पर सवाल उठाने वाले ईश्वर ऋषि श्रीवास को दुकानदार द्वारा गाली गलौज किया गया, तथा दूसरे दिन 21 अगस्त को गांव गाताडीह के गांधी चौक पर गांव वालों की उपस्थिति पर मारपीट किया और शाम 4 बजे के आस पास ईश्वर ऋषि के दुकान में घुसकर किशन जायसवाल तथा उनके साथियों द्वारा जानलेवा हमला किया गया । जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया । घायल अवस्था में पुलिस थाना सरसींवा जाकर शिकायत किया तथा डाक्टरी मुलाहिजा के बाद एफआई आर किया गया । जानलेवा हमले से ईश्वर ऋषि के एक आंख की रोशनी चली गई तथा हाथ की हड्डी टूट गई है । उसके उपरांत भी पुलिस द्वारा आरोपियों पर कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा है तथा जांच में भी लापरवाही बढ़ती जा रही है । उल्टा पुलिस ईश्वर ऋषि पर बिना जांच के एफआईआर दर्ज किया है ।
विदित हो कि ग्राम गाताड़ीह के हजारों की उपस्थिति में ग्रामीणों के द्वारा सरसींवा थाने का घेराव किया गया है।घेराव के दरमियान उनके द्वारा लगाई जा रही नारों से से यह तो साबित हो गया है कि सरसींवा क्षेत्र में कुछ भी सही नहीं है । ग्रामीणों ने कलेक्टर सारंगढ़ बिलाईगढ़ और पुलिस कप्तान सारंगढ़ बिलाईगढ़ से मांग किए हैं कि – आरोपी किशन जायसवाल तथा उसके साथियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए तथा ईश्वर ऋषि पर दर्ज झूठी एफआईआर को रद्द किया जाए एवं सहकारी राशन दुकान संचालक पर उचित कार्यवाही किया जाए । अगर हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो हम लोगों के द्वारा आंदोलन तथा गांव गाताडीह में चक्का जाम किया जाएगा । जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।