तूफान मे स्कुटी उड़कर बिजली तोरों मे लटकी

जम्मू में दिखा बेहद ही भयावह सीन, स्कूटी उड़कर तारों में फंसी।जम्मू में दिखा बेहद ही भयावह सीन, स्कूटी उड़कर तारों में फंसी; सुबह देखने आए लोग हैरान बिपरजॉय तूफान के कारण भारत और पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में बीते हफ्ते शुक्रवार को भारी बारिश और तूफान की वजह से घरों की छतें उड़ गईं, बिजली के खंभे और पेड़ उखड़ गए और बिजली गुल हो गई. जम्मू-कश्मीर में भी तेज आंधी चलने की खबर सामने आई है. जम्मू के ग्रेटर कैलाश क्षेत्र में बीते रविवार शाम तेज आंधी चली. तूफान से हुए नुकसान की एक घटना में, कथित तौर पर एक स्कूटी हवा में उड़ गई और वह तारों पर जाकर अटक गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज हवा की वजह से एक स्कूटी जमीन से लगभग 15 फीट ऊपर तक उड़ गई, जिससे वह बिजली के तारों में जाकर फंस गई.

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855