स्वामी आत्मानंद स्कूल संविदा भर्ती के दावा आपत्ति की अंतिम तिथि 21 जून
डीईओ कार्यालय सारंगढ़ में स्वयं उपस्थित होकर कर सकते हैं दावा आपत्ति
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 20 जून 2023/कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देशन में जिले के बिलाईगढ़ विकासखंड में संचालित होने वाले नवीन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों हेतु शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु प्राप्त आवेदनों का परीक्षण के बाद पद और विषयवार पात्र-अपात्र सूची तैयार की गई है, जिसका दावा आपत्ति संबंधित अभ्यर्थी पत्र दस्तावेज के साथ आगामी 21 जून 2023 तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सारंगढ़ में कार्यालयीन समय में स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं। 21 जून 2023 के बाद प्राप्त दावा-आपत्ति पत्र-अभ्यावेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। पद और विषयवार पात्र-अपात्र की सूची जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सारंगढ़ के सूचना पटल से अवलोकन किया जा सकता है। यह सूची जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के फेसबुक पेज और आईडी पर उपलब्ध है।