अभ्यारण में 25 हथियों के दल ने दी दस्तक
सारंगढ़ । गोमर्दा अभ्यारण के बसें गांव में इन दिनों बिलाईगढ़ क्षेत्रों से सारंगढ़ अभ्यारण के अंदर गांव में हाथी की दस्तक दी गई है इन यहां हाथी की संख्या लगभग 24 से 25 की दल अभ्यारण के अंदर गांव में दस्तक दी है नगर के वनविभाग से जोगेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि अभी हाथियों का दल महासमुंद बॉर्डर के आसपास है और हाथियों का दल 24से 25 हाथियों का समूह सारंगढ़ के झालपाली जंगल में प्रवेश कर लिया है । वन विभाग एवं सरपंच सहसपानी द्वारा ग्रामीणों को समझाईश एवं चेतावनी दिया जा रहा है कि – कोई भी ग्रामीण जंगल क्षेत्र में प्रवेश ना करें तथा स्वयं का औऱ अपने परिवार का सुरक्षा करें। ज्ञातव्य हो कि – जंगली हाथियों से निपटने के लिए वन विभाग का अमला ग्राम सहसपानी में डेरा डाले हुए है और अपने स्तर में पटाखा, बाजा के माध्यम से उन हाथियों को दूसरी जगह खदेड़ने में लगे हुए हैं , वही वनपरिक्षेत्राधिकारी द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई है कि – वे हाथी के आस पास ना जावे और ना हीं सेल्फी खींचने का जरूरत करें आप स्वयं सुरक्षित रहें और परिवार को सुरक्षित करें ।