.मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में चुनाव तारीखों का हुआ ऐलान चुनाव आयोग इन सभी राज्यों में पांच चरणों में मतदान करायेगानक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 3 जनवरी को चुनाव होंगे चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का घोषणा कर दिया है। आयोग इन राज्यों में पांच चरणों में मतदान करायेगा। चुनाव आयोग ने शनिवार को पांच राज्यों घोषणा करते हुए बताया कि नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 3 जनवरी 224 को चुनाव संपन्न करायेगा। वहीं मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटें के लिए 6 जनवरी 2024 को मतदान होगा। छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्से में अब भी माओवादी विद्रोहियों की मौजूदगी है। इस कारण नक्सल प्रभावित उन इलाकों के 18 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुरक्षा के विशेष उपाय किये जाएंगे । पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की इस प्रक्रिया में मिजोरम 40 विधानसभा सीटों वाला सबसे छोटे राज्य है और वह पर 17 दिसंबर को को चुनाव होंगे। वहीं अगर राजस्थान मे 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए 14 जनवरी को चुनाव होंगे। तेलंगाना की 119 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए भी 16 जनवरी को मतदान होगा। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, राजस्थान और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारियों से मतदाता सूची को अपडेट करने के लिए नए सिरे से विशेष संक्षिप्त समीक्षा करने को कहा है। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और राज्य मुख्य चुनाव आयुक्तों को आदेश दिया है कि चुनाव कार्य में लगे अधिकारियों की उनके गृह जिले में पोस्टिंग नहीं करने के साथ लंबे समय से जिस स्थान पर सेवा दे रहे वहां से ट्रांसफर कर दिया जाए।