रायपुर के सुंदर नगर में आज रात एक 22 वर्षीय युवक का अपहरण हुआ है। युवक का सुंदर नगर इलाके से रात को अपहरण की वारदात को अंजाम दिया गया है। युवक का नाम सिद्धार्थ बताया जा रहा है। पुलिस ने युवक की तलाश में शहर भर में नाकाबंदी कर दी है। सुन्दर नगर इलाके से 5 युवकों ने मिलकर इनोवा में आये और युवक को उसके दुकान से ले गए। शहर भर में पुलिस ने जहां एक तरफ नाकेबंदी कर दी है वही दूसरी तरफ युवक में भी काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है।
रायपुर मे युवक का अपहरण
Ram Kishore Dubey
समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135