केंद्र मे बनाएंगें पूर्ण बहुमत की सरकार.. भुपेश बघेल

CM भूपेश बघेल ने कर दिया बड़ा दावा, कहा- ‘2024 के लोकसभा चुनावों में…छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके बाद 2024 में देश में लोकसभा चुनाव होंगे. अभी से राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. सभी दल अपने-अपने दावे कर रहे हैं. अगले साल देश में लोकसभा चुनाव होने हैं. सत्ता की चाबी किसके हाथ में जाएगी इसको लेकर अभी से राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. इस बीच छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा दावा कर दिया. सीएम बघेल ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में यूपीए को 300 से ज्यादा सीटें आएंगी. बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 52 सीटें मिली थीं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस ने कुल 421 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. पिछले लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के नतीजे क्या रहे थे? चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को दो सीटों पर जीत मिली थी और पार्टी को 41.50 फीसदी वोट मिले थे. बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 9 सीटों पर जीत दर्ज की थी. बीजेपी को 51.44 फीसदी वोट मिले थे. राज्य में लोकसभा की कुल 11 सीटें हैं. दोनों दलों ने अभी से ही चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं और मुकाबला इन दोनों के बीच ही होगा. पिछले विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के नतीजे क्या रहे थे? लोकसभा चुनाव से पहले इस साल छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं. भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की मौजूदा सरकार अपने पांच साल पूरे करने जा रही है. पार्टी का दावा है कि इस बार भी जनता उनका साथ देगी और कांग्रेस दोबारा अपनी सरकार बनाएगी. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, 2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. कांग्रेस ने सभी 90 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे और 68 सीटों पर जीत हासिल की थी. बीजेपी ने भी सभी 90 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे और पार्टी को 15 सीटों पर ही जीत मिली थी. इसके अलावा मायावती की पार्टी बीएसपी को दो और अजित जोगी की जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ को पांच सीटों पर जीत मिली थी.

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855