संचालक मंडल से कांग्रेस नेता अशोक शर्मा के इस्तीफा से मार्केटिंग सोसायटी में मचा हड़कंप!
सारंगढ़ मार्केटिंग सोसायटी के संचालक मंडल से कांग्रेस नेता अशोक शर्मा ने दिया इस्तीफा
अध्यक्ष पद पर पदस्थ है खेमराज पटेल,
भंग हो सकती है संचालक मंडल,
दुकानो के आबंटन में अनबन की खबरें?
डीआर ने मार्केटिंग सोसायटी को जारी किया नोटिस
सारंगढ़,
सारंगढ़ में सत्ताधारी दल में अभी सब कुछ ठीक-ठाक सही नही चल रहा है। अंदरखाने की तूती मे मठाधीशो की तलवारे निकली हुई है। ऊपरी तौर पर शांत और एकजुट नजर आ रही सत्ताधारी दल कांग्रेस के विभिन्न कमेटियो के बीच मतभेद खुलकर सामने आ रहे है। ताजा मामला सहकारी विपणन समिति मर्यादित अर्थात मार्केटिंग सोसायटी से जुड़ा हुआ है जिसके संचालक मंडल के पद से कांग्रेस नेता अशोक शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। इस इस्तीफा के बाद संवालक मंडल अल्पमत मे आ गया तथा कोरम का अभाव के कारण से संचालक मंडल भंग हो सकता है तथा प्रशासनीक अधिकारी को प्रभार सौपा जा सकता है। अपने इस्तीफा में कांग्रेस नेता अशोक शर्मा ने इसके पीछे व्यक्तिगत कारण बताया है किन्तु अंदरखाने मे चल रही अटकलो के दौर मे यह बात छनकर सामने आ रही है कि पांच दुकानो के आबंटन/निलामी को लेकर उपेक्षित रवैया अपनाने के कारण अशोक शर्मा ने इस्तीफा दिया है।
सारंगढ़ सहकारी विपणन समिति मर्यादित सारंगढ़ के संचालक मंडल मे कुल 7 सदस्यो का निर्वाचन हुआ था। इसमें से एक भी सदस्य का इस्तीफा देने से संचालक मंडल कोरमपूर्ति के अभाव में भंग हो जायेगा। इस कारण से इस संचालक मंडल का गठन काफी नाजुक परिस्थिति में संपन्न हुआ था। वही आज रायगढ़ मे उपपंजीयक के समक्ष उपस्थित होकर इस संचालक मंडल के सदस्य अशोक शर्मा ने शपथ पत्र के साथ इस्तीफा दे दिया है। अपना त्यागपत्र उपपंजीयक के समक्ष निर्धारित शपथ पत्र के साथ प्रदान कर दिया। इस इस्तीफा के बाद संचालक मंडल के समक्ष संचालन समिति भंग होने का खतरा पैदा हो गया है। वही आज दोपहर को ही उपपंजीयक सहकारी संस्थाए रायगढ़ ने इस संबंध में विपणन सहकारी समिति मर्यादित सारंगढ़ को पत्र लिखकर इस बात की जानकारी दिया कि संचालक मंडल सदस्य अशोक शर्मा के द्वारा संचालक मंडल पद से इस्तीफा दे दिया गया है। इस इस्तीफा के बाद अपना पक्ष रखने के लिये विपणन सहकारी संस्थाएं मर्यादित सारंगढ़ को तीन दिवस का समय दिया गया है। संभावना जताया जा रहा है कि विपणन सहकारी संस्था मर्यादित सारंगढ़ का संचालक मंडल भंग हो सकता है। सूत्रो की माने तो संचालक मंडल सदस्य अशोक शर्मा के इस्तीफा के बाद संचालक मंडल अल्पमत मे आ गया है तथा संचालक मंडल के पास कोरम का अभाव हो गया है। ऐसे मे सारंगढ़ विपणन सहकारी संस्थाए मर्यादित का संचालक मंडल भंग होने की ओर अग्रसर है। इस इस्तीफा की जानकारी मिलते ही संचालक मंडल के अन्य सदस्यो और अध्यक्ष के बीच हड़कंप मच गया तथा प्रबंधक सालिकराम पटेन तत्काल डीआर के बुलावे पर रायगढ़ रवाना हो गये।
आखिर क्या है पूरा मामला?
इस संबंध मे सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ विपणन सहकारी संस्थाएं मर्यादित का संचालक मंडल के द्वारा पूर्व मे पारित प्रस्ताव के अनुसार परिसर में स्थित भूमि पर 5 व्यावसायिक दुकानो का निमार्ण किया गया था। इन दुकानो को अपने-अपने चेहतो को आबंटित करने के लिये लगातार विवादो के साथ संचालक सदस्यो का चोली-दामन का साथ रहा है। गत शुक्रवार को सामने से ताला बंद करके मार्केटिंग सोसायटी मे संचालक मंडल के द्वारा बैठक संपन्न किये जाने की जानकारी छनकर सामने आ रही है। वही अपने-अपने चेहतो को दुकान आबंटन को लेकर एक खेमा तथा ओपन निलामी करके आय प्राप्त करने के लिये एक खेमा अड़ गया था। मार्केटिंग सोसायटी के दिग्गजो की इच्छा थी कि एक-एक दुकानो के लिये 50 लाख रूपये तक का आफर आ रहा है और दस से पन्द्रह लाख रूपये को वास्तविक आय मे शो करके शेष राशी का उचित वितरण कर दिया जाये। वही एक खेमा ओपन निलामी करके जो भी राशी आये उसे संचालक मंडल के खाते मे जमा कर और विकास कार्य कराने के पक्ष में था। इस कारण से कुछ दिनो से मन-मुटाव होने की खबरे छनकर सामने आ रही थी। किन्तु आज अशोक शर्मा के द्वारा संचालक मंडल पद से इस्तीफा दिये जाने से संचालक मंडल भंग होने के आसार शतप्रतिशत बन गये है।
विधानसभा चुनाव के पहले मार्केटिंग की लडाई सड़क पर?
सारंगढ़ में मार्केटिंग सोसायटी को राजिनितिक व्यक्तियो का मंच माना जाता है। विधानसभा चुनाव के ठीक 6 माह पहले कांग्रेस के नेताओ के बीच मन-मुटाव होकर संचालक मंडल को ही भंग करा देने से कांग्रेस के अंदरूनी लड़ाई को सतह पर दिख रही है। अब तक गुटबाजी और आपसी खीचतान से सत्ताधारी कांग्रेस बचकर चल रही थी किन्तु अब मार्केटिंग सोसायटी के संचालक मंडल के भंग होने से शुरू होने वाला गुटबारी भरी लड़ाई चुनावी साल मे कांग्रेस के आयोजनो मे भी असर डाल सकती है। मार्केटिंग सोसायटी के साथ-साथ जनपद पंचायत और नगर पालिका सारंगढ़ में भी कांग्रेस के निर्वाचित सदस्यो के बीच सबकुछ ठीक-ठाक नही चल रहा है। मार्केटिंग की हवा इन संस्थाओ के निर्वाचत जनप्रतिनिधियो के बीच भी उकसाने वाली कार्यवाही के रूप मे प्रस्तुत होगी जिससे सीधा नुकसान चुनावी साल मे सत्ताधारी कांग्रेस को उठाना पड़ सकता है।
क्या कहते है प्रबंधक सालिकराम पटेल
इस मामले मे विपणन सहकारी समिति मर्यादित सारंगढ़ के प्रबंधक सालिकराम पटेल ने बताया कि उपपंजीयक रायगढ़ के समक्ष उपस्थित होकर संचालक मंडल सदस्य अशोक शर्मा के द्वारा इस्तीफा दिया गया है। आज डीआर के द्वारा बुलाया गया था तथा अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया है। कल भी रायगढ़ जाकर अपना पक्ष रख दूंगा।