2000 रुपये के नोट पर RBI के फैसले पर CM केजरीवाल बोले- ‘इसीलिए हम कहते हैं PM पढ़ा लिखा… आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट को वापस लेने का फैसला किया. 30 सितंबर तक पुराने नोट बदले जा सकेंगे. इस बीच दिल्ली के सीएम केजरीवाल की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. जानें उन्होंने क्या कहा. 2000 रुपये के नोट पर RBI के फैसले पर CM केजरीवाल बोले- ‘इसीलिए हम कहते हैं PM पढ़ा लिखा…’ आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट को वापस लेने का फैसला किया है. जो नोट छप चुके हैं वो 30 सितंबर 2023 तक बदले जा सकेंगे. इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया आई है. दिल्ली के सीएम ने कहा कि इसीलिए हम कहते हैं प्रधानमंत्री पढ़ा लिखा होना चाहिए. एक अनपढ़ पीएम को कोई कुछ भी बोल जाता है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, “पहले बोले 2000 का नोट लाने से भ्रष्टाचार बंद होगा. अब बोल रहे हैं 2000 का नोट बंद करने से भ्रष्टाचार ख़त्म होगा. इसीलिए हम कहते हैं, PM पढ़ा लिखा होना चाहिए. एक अनपढ़ पीएम को कोई कुछ भी बोल जाता है. उसे समझ आता नहीं है. भुगतना जनता को पड़ता है.”