जयपुर से कर नापते निकला जगन्नाथपुरी दर्शन के लिए

भटगाव – विश्व में भगवान के प्रति आस्था को लेकर अनेकों सद्कृत्य किए जाते है साथ ही लोगो में भक्ति के अनेक रूप देखे जाते है । इसी कड़ी में राजस्थान निवासी विजय गुर्जर राजस्थान के जयपुर जिले से जगन्नाथ पुरी धाम ‘ कर नापते ‘ जाने का निश्चय किया और निकल पड़ा ज्ञात हु जगन्नाथ पुरी धाम उड़िसा में स्थित है और सैकड़ों किलोमीटर दूर जगन्नाथ पुरी उड़ीसा के लिए ‘ कर नापते ‘ रवाना हुए है जो आज छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिला के नगर भटगांव पहुंचा जहा नगर के लोगो ने उनका स्वागत किया वही उपस्थित शिवसेना जिला अध्यक्ष व युवा पत्रकार संदीप पटेल ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया साथ ही फल फूल भी दिया वही नगर के नागरिकों ने उनका सहयोग करने का भरपूर प्रयास किया । विजय गुर्जर ने बताया है वह एक दिन में 10 किलोमीटर का सफर तय करता है उसके बाद रात्रि के दरमियान किसी आश्रम होटल में विश्राम करते है फिर पुन: सुबह होते ही पुन: अपनी यात्रा के लिए निकल पड़ते है । विजय गुर्जर अपनी मनोकामना को लेकर राजस्थान से इस तेज धूप , तपती धरती में प्रति दिन 10 किलोमीटर तक जमीन पर लोटमारते हुए भगवान जगन्नाथ के श्री चरणों में माथा ठेकने निकलते है वही उन्होंने बताया उड़िसा के जगन्नाथ पुरी धाम पहुंचने में अभी लगभग 2 महीने का समय लग सकता है।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855