भाजपा के सदस्यों द्वारा गाँव गाँव चलो घर घर चलो अभियान चलाया गया

बसंत सोनी (भटगांव)

भाजपा के सदस्यों द्वारा गाँव गाँव चलो घर घर चलो अभियान चलाया गया
भटगॉव :-नवनिर्मित जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के भटगॉव ग्रामीण स्थानों में शनिवार को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर भाजपा मंडल भटगाँव के अन्तर्गत ग्राम गेडा़पाली ,चचरेल ,भोरकाडीपा आदि ग्रामो मे गाँव गाँव चलो घर घर चलो सम्पर्क अभियान चलाया गया जिसमें उपस्थित ग्रामवासीयो से सम्पर्क कर देश के माननीय् प्नधान मंत्री श्री नरेन्द्रमोदी जी का जनता से जुड़े विकास कार्यो के बारे मे ग्राम वासियों को बतलाया गया कि कैसे प्नधान मंत्री जी देश के सभी वर्गो के विकास कार्य कर रहे है और आने वाले चुनाव मे भाजपा को अधिक से अधिक वोटो से जिताना है और छ.ग.मे भाजपा का सरकार बनाने के लिए ग्रामवासीयो से निवेदन किया गया वही कांग्रेस सरकार की जनवादा खिलाफी, जन विरोधी खामियाँ को जनता के सामने उजागर किया गया कि कैसे काँग्रेस सरकार सत्ता में आने के लिए झुठे प्रदेश में पुर्ण शराब बंदी करने के लिए घोषणा पत्र में वादा किया था , प्रदेश के हर शिक्षित बेरोजगारो को पचीस सौ रुपये हर माह बेरोजगारी भत्ता देने की वादा किये थे और भी बहुत सारी झुठे वादे जनता के सामने किए गये थे |इस अभियान में वरिष्ठ भाजपा नेता देवेन्द्र कुमार खुटे पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा बलौदाबाजार ,श्री अमरनाथ खटकर जिला विशेष आमंत्रित सदस्य सारंगढ़ बिलाईगढ़,श्री संजय जाँगडे़ जिला मंत्री भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा सारंगढ़ बिलाईगढ़,श्री सेतू प्नसाद साहू जिला अध्यक्ष भाजपा सहकारिता प्नकोष्ट सारंगढ़ बिलाईगढ़ का विशेष योगदान रहा|

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855