बसंत सोनी (भटगांव)
बस स्टैंड में नगरवासी राहगीर एवम् आने जाने वाले यात्रियों के लिए यात्री प्रतिक्षालय बनाए जाने की मांग उठने लगे।
यात्री प्रतिक्षालय नहीं होने से बस के इंतजार में दूसरे दूसरे लोगों की दुकानों के सामने खड़े रहने को रहते हैं मजबूर ।
भटगांव – नगर भटगांव के पुराना बस स्टैंड में लाखो रुपए की लागत से वाटर एटीएम लगाया गया था जो राहगीर व नगरवायियो की प्यास तो नही बुझा सका और अब उस वाटर।एटीएम अततः बस स्टैंड से हटा दिया गया । नगर भटगांव के पुराना बस स्टैंड के बीच बने वाटर एटीएम को हटाने के बाद वाटर एटीएम के लिए बनाया गया चबूतरा को नगरवासी राहगीर एवम् आने जाने वाले यात्रियों के लिए जनहित में यात्री प्रतिक्षालय बनाए जाने की मांग उठने लगे हैं ।
ज्ञात हो कि इतने बड़े नगर में नाम का पुराना बस स्टैंड हैं परंतु यात्री प्रतीक्षालय नही है आवश्यकता बनी हुई हैं जिसको लेकर भाजपा के कार्यकाल में नगर भटगांव के पुराना बस स्टैंड में यात्री प्रतीक्षालय बनाए प्रस्ताव रखा गया था परंतु निर्माण नही हुआ था और आज नगरवासी बस स्टैंड के वाटर एटीएम जिसे हटा दिया गया उसके स्थान पर आम जनता के हित के लिए वाटर एटीएम के लिए बनाया गया चबूतरा पर यात्री प्रतिक्षालय बनाए जाने की मांग कर रहे है ताकि बस के इंतजार में खड़े सवारियों की बैठने की उचित व्यवस्था हो सके । अगर वर्तमान की बात करे तो नगर पंचायत एवम नगर के जनप्रतिनिधियों के द्वारा नगर के बस स्टैंड में यात्रियों के लिए एक यात्री प्रतीक्षालय नही बनवाया गया है जिस कारण यात्री बस के इंतजार में दूसरे दूसरे लोगों की दुकानों के सामने खड़े रहने को मजबूर रहते हैं यदि बस स्टैंड के वाटर एटीएम जिसे हटाया गया है उस स्थान पर यात्री प्रतिक्षालय बनाया जाता है तो यह यात्रियों के लिए एक वरदान साबित होगा जो गर्मी और बरसात में सुरक्षित यात्री प्रतीक्षालय होगा।
वर्सन – गगन वैष्णव
( शिवसेना संगठन जिला अध्यक्ष )
नगर में लंबे समय से यात्री प्रतीक्षालय नही है जिस कारण यात्रियों को धूम में खड़े खड़े बस का इंतजार करना पड़ता है नगर।के जनप्रतिनिधियों को इस ओर ध्यानाकर्षित करने की अवश्यकता है ।