कैरियर मार्गदर्शन,युवा संवाद तथा सम्मान समारोह संपन्न ,
महासमुंद तथा सारंगढ़ कलेक्टर की रही विशेष उपस्थिति


॥कैरियर मार्गदर्शन,युवा संवाद तथा सम्मान समारोह संपन्न ॥
॥महासमुंद तथा सारंगढ़ कलेक्टर की रही विशेष उपस्थिति॥
अधिकारी / कर्मचारी प्रकोष्ठ जिला साहू संघ सारंगढ़ बिलाईगढ़ के तत्त्वधान में एवम शिवचरण साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ ,भागवत साहू अध्यक्ष , डॉ डी डी साहू संरक्षक ,कृष्ण कुमार साहू सलाहकार अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के तत्वाधान में आज सारंगढ़ साहू धर्मशाला में 7अप्रैल को सुबेरे 11 बजे प्रतिभावाओं की नगरी सारंगढ़ में कैरियर मार्गदर्शन एवं मोटिवेशनल कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें सर्व समाज के युवाओं एवं छात्र छात्राओं को UPSC, CGPSC, IIT, NEET, व्यापम व अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करना है? इस विषय पर खाश संवाद करने युवाओं के प्रेरणा दिए नीलेश कुमार क्षीरसागर (IAS )कलेक्टर महासमुंद सहित सारंगढ़ जिला के कलेक्टर डा फरिहा आलम सिद्दीकी,भागवत जायसवाल संयुक्त कलेक्टर , डॉ स्निग्धा तिवारी एसडीएम बिलाईगढ़, उमेश साहू एसडीएम महासमुंद एवम प्रशासनिक अधिकारीगण को आमंत्रित किया गया था ।
उक्त कार्यक्रम में युवाओ ने बड़ चढ़ कर अधिक संख्या में भाग लिए। चर्चा के दौरान डॉ फरिहा आलम ने बताया कि जिनके सपनों की उड़ान ऊँची है वे अपने सपनों को साकार करने का लक्ष्य रखते है अवश्य ही सफलता मिलेगी।कार्यक्रम के मुख्य अथिति कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने अपनी निजी जिंदगी के बारे बताया की मैं पड़ते हुए अपने सिलेबस को चुना अपने एक लक्ष्य से आगे बढा और अंततः अपने लक्ष्य तक जरूर पहुँचा।बच्चों को कहा मन में किसी प्रकार का शंका का ना करे अपने सब्जेक्ट पर फोकस हो अपने आप पर भरोसा रखे निश्चित ही आप सफल होंगे। आपको सरकारी नौकरी शासकीय नही मिलती तो आपको प्राइवेट जॉब में भी अच्छी सैलरी जॉब मिल सकती जिसे आप अपना कैरियर बना सकते है। ऐसी कई टिप्स के बारे में जानकारी दिए।कार्यक्रम में मुख्य अथिति डॉ निलेश कुमार क्षीरसागर कलेक्टर महासमुंद, डा फरिहा आलम सिद्दीकी कलेक्टर सारंगढ़ बिलाईगढ़,स्निग्धा तिवारी एसडीएम बिलाईगढ़,भागवत जायसवाल संयुक्त कलेक्टर ,स्नेहिल साहू एसडीओपी, उमेश साहू एसडीएम महासमुंद, तहसीलदार महासमुंद,अन्य अधिकारी सहित पत्रकार अब्बास अली सैफी,दीपक थवाईत उपस्थित रहे।कार्यक्रम दौरान विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारीयों व कर्मचारियों को समाज गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के दौरान साहू समाज के पुरोधा, साहू समाज धर्मशाला निर्माण के जनक ,सारंगढ़ साहू समाज के आधार स्तंभ ,छ ग गौ सेवा आयोग के सदस्य आदरणीय श्री पुरुषोत्तम साहू जी के योगदान को याद किया गया तथा उन्हें भी समाज गौरव सम्मान से नवाजा गया साथ ही अधिकारी वर्ग में व्यासनारायण साहू सहा पंजी सहकारिता विभाग सारंगढ़ , उमेश साहू एस डी एम महासमुंद,स्नेहिल साहू एसडीओपी सारंगढ़, कोमल साहू, नायब तहसीलदार, कृष्ण कुमार साहू परियोजना अधिकारी सारंगढ़,चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ डी डी साहू, डॉ राकेश साहू,डॉ हलधर साहू,विद्यासागर साहू जी सेवा कार्य हेतु सहस राम साहू, समाज सेवा श्रीमती वृंदा साहू सहित समाज के गौरव को समाज गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम दौरान शिवचरण साहू जी अध्यक्ष जिला साहू संघ सारंगढ़,रामगोपाल साहू अध्यक्ष भवन निर्माण समिति, कृष्णकुमार साहू सलाहकार,भागवत प्रसाद साहू अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ जिला साहू संघ सारंगढ़ बिलाईगढ़, लक्ष्मी साहू जी,मनोहर साहू, अनिल साहू, रामप्यारे साहू, हुतेन्द्र साहू, श्रीमती गुणवती साहू, नेतराम साहू, हेमंत साहू, दुर्गेश साहू, महेंद्र साहू, मोयनी साहू, ममता साहू, मनका साहू, सुनीता साहू, श्रद्धा साहू, डाबर साहू, कलेश्वर साहू मुकेश साहू, पंकज साहू, कमलेश, प्रहलाद, श्रीराम साहू, भगवान साहू आशीष साहू सहित 500से अधिक छात्र की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855