“परीक्षा पे चर्चा”सिलसिले मे भाजपा नेता हरिप्रिया हुए शामिल

सारंगढ़ -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा के सिलसिले में आज भाजपा नेता अरविंद हरिप्रिया ने मोना मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल सारंगढ़ में चित्रकला प्रतियोगिता का शुभारंभ किया ।उन्होंने इस अवसर पर स्टूडेंट काउंसिल से मुलाकात कर परीक्षा पर चर्चा विषय पर संवाद किया श्री हरि प्रिय ने कहा की परीक्षा को एक उत्सव की तरह लेना चाहिए। अपने सहयोगियों से प्रतिस्पर्धा के बदले अपनी क्षमताओं को विकसित करना चाहिए तथा बिना किसी तनाव के परीक्षा में शामिल होना चाहिए। जब हम तनाव मुक्त होकर के किसी चीज की तैयारी करते हैं तो उसके परिणाम हमेशा सकारात्मक होते हैं। जिला प्रवक्ता श्री अरविंद हरिप्रिया ने छात्रों से कहा कि आगे बढ़कर आपको अपना भविष्य बनाना है तथा भारत देश और सारंगढ़ की माटी हेतु अपना योगदान देना है। हरिप्रिया ने आने वाले परीक्षाओं हेतु छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी तथा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आह्वान किया। एक कार्यक्रम में जिला महामंत्री अजय गोपाल शाला के प्रिंसिपल रितेश केसरवानी व तोषी केशरवानी सहित सभी स्टाफ उपस्थित थे।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 856