दुष्कर्म का आरोपी रिपोर्ट के दो घंटे के भीतर गिरफ्तार बिलाईगढ़ थाना प्रभारी की त्वरित कार्यवाही

थाना बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही

रिपोर्ट के दो घंटे के भीतर किया गया गिरफ्तार

आरोपी को किया गया जेल दाखिल

विवरण श्री मान पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बिलाईगढ़ के निर्देशन पर जिले में महिला एवं बच्चो के विरूद्ध घटित अपराधों में तत्परता पूर्वक आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये हैं। जिसके पालन में नव पदस्थ थाना प्रभारी विजय चौधरी के नेतृत्व में थाना बिलाईगढ़ पुलिस टीम व्दारा पीड़िता के साथ दुष्कर्म के रिपोर्ट के दो घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 19.01. 2023 को प्रार्थिया ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक घटना समय को आरोपी व्दारा पीडिता को डरा धमका कर जबरदस्ती बलात्कार किया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 16/2023 धारा 506, 376 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना पतासाजी के दौरान सूचना पर आरोपी अंगद उर्फ रोहित भारती पिता महादेव उम्र 26 वर्ष साकिन टेढीभदरा थाना भटगांव जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ को पकड़ा गया। विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड में उपजेल बलौदाबाजार दिनांक 19.01.2023 को दाखिल किया गया है।
सम्पूर्ण विवेचना कार्यवाही में निरीक्षक विजय चौधरी थाना प्रभारी बिलाईगढ़, सउनि नरेन्द्र मनहर प्र0 आर0 956 निशांत दुबे देव सिदार आरक्षक,620, 792 1010, 891,499, की एवं समस्त थाना स्टाफ की विशेष योगदान रहा।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 856