विधायक उत्तरी जांगड़े ने की लीमगांव मे धान उप खरीदी केंद्र का शुभारंभ

विधायक उतरी जांगड़े ने
लीमगांव में नवीन उप धान खरीदी केंद्र का किया शुभारंभ

0लड्डू से तौल कर किसान बलाराम साहू ने विधायक उत्तरी जांगड़े का किया अभिनंदन

0अतिथियों का ग्रामवासियों ने किया आत्मिय स्वागत

कोसीर। सेवा सहकारी समिति छिंद के अंतर्गत ग्राम लिमगांव में उप धान खरीदी केंद्र की सौगात सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने क्षेत्रवासियों को दी है जिसका आज विधिवत शुभारंभ किया गया उल्लेखनीय होगी लंबे समय से ग्राम लीमगांव व आसपास के किसान उपधान खरीदी केंद्र खोलने की मांग लगातार कर रहे थे जिसे गंभीरता से लेकर विधायक श्रीमती उतरी जांगड़े ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत के समक्ष प्रमुखता से उप धान खरीदी केंद्र खोलने मांग की साथ ही सारंगढ़ विधानसभा के अंतर्गत अन्य जगहों में किसानों की सुविधा के लिए मांग रखी थी जिसमें से वर्तमान में लीमगांव उपधान खरीदी केंद्र की स्वीकृति मिली जिसका आज विधिवत शुभारंभ किया गया इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़, विशिष्ट अतिथि पुरुषोत्तम साहू सदस्य गौ सेवा आयोग,अरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण ,वरिष्ठ कांग्रेसी श्री सूरज तिवारी ,श्री गनपत जांगड़े जनपद पंचायत सारंगढ़ उपाध्यक्ष,राकेश पटेल ब्लॉक कांग्रेस कोषाध्यक्ष, मालिक राम साहू जनपद सदस्य बरत राम साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ,वरिष्ठ कांग्रेसी श्री परमानंद पटेल, श्री धजाराम पटेल, विष्णु चंद्रा महामंत्री जिला कांग्रेस ,श्री एस के साहू प्रबंधक अपेक्स बैंक ,किसान नेता प्रमोद मिश्रा ,पूर्व जनपद सदस्य चिंताराम साहू, संतराम साहू सरपंच श्रीमती संतोषी साहू सरपंच श्री नरेश साहू अमलीपाली श्री महेश राम साहू पूर्व सरपंच श्री दादू राम साहू श्री डोकरी राम बरिहा, श्री घनश्याम मानिकपुरी खजरी उपसरपंच ,रोहित साहू , उमाशंकर साहू,उपसरपंच खगेश साहू,प्रकाश साहू राम रतन जयसवाल, गोपाल पटेल, श्याम लाल साहू, सुभाष पटेल, सनत चंद्रा की गरिमामय उपस्थिति में शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित हुआ ग्राम वासियों ने अतिथियों के आगमन पर मांदर,झांझ के साथ स्वागत किया तत्पश्चात अतिथि गण मंचासीन हुए आगे अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया कार्यक्रम को सर्वप्रथम जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ने संबोधित किया और शासन की योजनाओं को बता कर सभी को बधाई दी इसी कड़ी में अपेक्स बैंक के प्रबंधक एसके साहू ने भी संबोधित किया और उप धान खरीदी केंद्र खुलने पर खुशी व्यक्त करते हुए धान खरीदी सुचारू रूप से करने का हर संभव मदद करने सभी को आश्वासन किया कार्यक्रम को जनपद उपाध्यक्ष गणपत जांगड़े ने संबोधित किया और कहा कि आज बड़ी खुशी की बात है कि आप सबके लंबे समय की मांग आज पूरी हो गई है सारंगढ़ विधानसभा में अन्य जगह भी धान खरीदी खोलने मांग हुई है लेकिन आप लोगों की मांग पहले पूरी हुई है आप लोग को बहुत-बहुत बधाई कांग्रेस सरकार जो कहती है वह करती है आप सब आशीर्वाद से आज उत्तरी जांगड़े विधायक है और सारंगढ जिला बना है आगे भी आशीर्वाद को कांग्रेस पार्टी व हम सब के ऊपर बनाये रखे यही कामना करता हूँ आगे कार्यक्रम को गौ सेवा आयोग के सदस्य पुरूषोत्तम साहू ने सम्बोधित किया और सरकार की योजनाओं को बतलाइये एवम लिमगांव में नई उप धान खरीदी केंद्र की सौगात के लिए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री,खाद्य मंत्री विधायक उत्तरी जांगड़े जी का आभार प्रकट कर समस्त किसान भाइयों को बधाई दिए और विधायक के काम काज की प्रसंशा कर सभी से आशीर्वाद मांगा अंतिम में विधायक उत्तरी जांगड़े ने सम्बोधित कर आत्मिय स्वागत के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि लंबे समय से आप सब के द्वारा मांग की जा रही थी जो आज पूरी हुई आप सबको बहुत-बहुत बधाई इस कार्य के लिए क्षेत्र के किसान नेता श्री राकेश पटेल जी ने लगातार मुझे अवगत कराएं और जिसके कारण आज आपके गांव में धान उप केंद्र खुली है आगे भी हमारे विधानसभा क्षेत्र में जरूरत के हिसाब से धान खरीदी केंद्र खोलने मांग मेरे द्वारा की गई है जो धीरे-धीरे होंगे हमारी सरकार जो करती है वह करती है सभी को अभी उपस्थित अतिथियों ने शासन की योजनाओं के बारे में बताया आप सब बहुत समझदार हैं मैं ज्यादा नहीं बोलना चाहूंगी हमारी सरकार किसानों की सरकार है किसान के हित के लिए सभी कार्य कर रही हैं आगे भी आपके क्षेत्र के विकास के लिए किसी भी प्रकार की कमी नहीं होगी आप सब का आशीर्वाद कांग्रेस पार्टी व मुझ पर बनी रहे यही कामना करती हूं अंत में ब्लॉक कांग्रेस कोषाध्यक्ष राकेश पटेल ने आभार विधायक व सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी किसान भाइयों को बधाई दी ततपश्चात उप धान ख़रीदी केंद्र में विधायक व अतिथियों ने धान तौल कर धान की बोहनी की इसी कड़ी में उपार्जन केंद्र खुलने की खुशी में एक किसान भाई ने विधायक जी को लड्डू से तौले इस तरह आज गांव में उत्सव का माहौल रहा इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 858