क्रिकेट प्रतियोगिता समापन में विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े ने की शिरकत
कोसीर। ग्राम पंचायत घठौरा के आश्रित ग्राम करगीपाली में भव्य टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया समापन समारोह के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि सारंगढ़, विशिष्ट अतिथि खीरसागर मुनू बाबू सरपंच, विष्णु नारायण चन्द्रा महामंत्री जिला कांग्रेस, भीष्म देव उद्धव लाल पटेल ,हलधर पटेल,परमजीत सिंह, दारा सिंह संतोष चौहान, मुकेश बरिहा राजीव मितान क्लब समन्वयक महेंद्र गुप्ता,नारायण पटेल गोटिया ,पदुमलाल पटेल गोटिया की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ फाइनल मुकाबला लीमगांव महासमुंद व कलगीडीपा के बीच खेला गया रोमांचक मैच में लीम गांव महासमुंद ने जीत दर्ज कर प्रथम पुरस्कार पर कब्जा जमाया वहीं कलगीडीपा उपविजेता रहे अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किए व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गनपत जांगड़े ने दोनों टीमों को बधाई दी और कहा हार जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं दोनों टीमों ने बढ़िया खेल प्रदर्शन किया आप सभी को बधाई एवं आयोजन समिति को बधाई आगे भी खेल के प्रति आप लोग का उत्साह बना रहे आयोजन होता रहे मैं यही कामना करता हूं इस अवसर पर गांव के ग्रामीण जन व आयोजक परिवार उपस्थित रहे।