अंतर्राज्यीय तीन पड़ोसी जिलों के एसपी व कलक्टरों की सरायपाली मे हुई बैठक

मीटिंग करते अधिकारी

* पदमपुर उड़ीसा उपचुनाव, धान खरीदी, कानून व्यवस्था एवं बेहतर समन्वय को लेकर सरायपाली में हुई अंतर्राजीय मीटिंग*
* जिलों के कलेक्टर व एसपी रहे सम्मिलित*

आज दिनांक 16/11/2022 को सरायपाली जिला महासमुंद में 3 जिलों के कलेक्टर व एसपी की संयुक्त बैठक आयोजित की गई l बैठक में विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चाएं की गई जिनमें प्रमुख रूप से पदमपुर जिला बरगढ़ उड़ीसा के उपचुनाव को लेकर कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों पर चर्चा की गई l


सीमावर्ती जिलों व राज्यों से अवैध धान परिवहन को रोकने के संबंध में भी विस्तृत चर्चा की गई l अवैध धान परिवहन को रोकने हेतु अंतर जिला व अंतर राज्य चेक पोस्ट तैयार करने व पुलिस एवं राजस्व कर्मचारियों की तैनाती के संबंध में सहमती जताई l सरहदी जिलों व राज्य के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए सूचनाओं के आदान-प्रदान पर विशेष जोर दिया गया साथ ही बॉर्डर के थानों व जांच चौकियों के मध्य सूचनाएं बेहतर तरीके से आदान-प्रदान किए जाने हेतु रणनीति तैयार की गई l पड़ोसी राज्य उड़ीसा के पदमनाभपुर में उपचुनाव के मद्देनजर नक्सली मूवमेंट की सूचनाओं पर विशेष ध्यान देने एवं ज्वाइंट ऑपरेशन कर कार्यवाही करने पर सभी जिलों के कलेक्टर एसपी ने सहमति जताई l
आज हुई महत्वपूर्ण बैठक में प्रमुख रूप से कलेक्टर सारंगढ़ बिलाईगढ़ डॉक्टर फरिहा आलम, पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ बिलाईगढ़ राजेश कुकरेजा, कलेक्टर महासमुंद नीलेश क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक महासमुंद भोजराज पटेल, बरगढ़ कलेक्टर मोनिशा बनर्जी, पुलिस अधीक्षक बरगढ़ स्मित परमार उपस्थित रहे l

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 858