युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोडऩे सारंगढ़ एवं बरमकेला में हुआ युवा महोत्सव का शुभारंभ


सारंगढ़-बिलाईगढ़, 15 नवम्बर 2022/ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े के मुख्य आतिथ्य में आज सारंगढ़ के खेलभांठा मैदान में विकास खंड स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री गनपत जांगड़े ने किया। इस दौरान ओएसडी जिला

शिक्षा अधिकारी श्रीमती डेजी रानी जांगड़े, विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री राम कश्यप, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री मुकेश कुर्रे भी उपस्थित रहे। आज युवा उत्सव के अन्तर्गत लोक गीत, लोक नृत्य, हारमोनियम, बांसुरी वादन, सुआ नृत्य, तबला वादन भरतनाट्यम, पंथी नृत्य आदि की प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। शेष कार्यक्रम 16 नवम्बर को होगी।
इसी तरह विकास खण्ड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन बरमकेला में भी हुआ। ज्ञातव्य है कि युवा महोत्सव का आयोजन विकासखण्ड, जिला, संभाग और राज्य स्तर पर किया जा रहा है। विकासखण्ड युवा उत्सव का आयोजन 15 नवंबर 2022 तक, जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 16 नवंबर से 10 दिसंबर तक, संभाग स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 11 दिसंबर से 31 दिसंबर तक और राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 12 से 14 जनवरी 2023 तक किया जाएगा। युवा उत्सव का आयोजन दो आयु वर्ग 15 से 40 वर्ष तक एवं 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में किया जाएगा। युवा उत्सव का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 858