पंडरीपानी बिलाईगढ़ मे25लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त

थाना बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा ग्राम पंडरीपानी में छापामार कार्यवाही कर एक शराब कोचिया को किया गया गिरफ्तार
आरोपी से 25 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब किया गया जप्त

श्रीमान पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा अनुविभागीय अधिकारी बिलाईगढ के निर्देशन पर, अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रख कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है इसी क्रम में दिनांक 13 ,11, 2022 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम पंडरीपानी में रेड कार्यवाही कर अवैध महुआ शराब हाथ भठ्ठी का बिक्री करने रखे रंगे हांथ पकड़ा गया। आरोपी भजनू रात्रे पिता घसिया रात्रे उम्र 35 साल ग्राम पंडरीपानी थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के कब्जे से 25 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 2500 ₹ को मुताबिक जप्ती पत्रक समक्ष गवाह के जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 289/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जिसे माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक रिमांड पर उप जेल बलोदाबाजार भेजा गया ।
प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक विंटन साहू थाना प्रभारी बिलाईगढ, प्रआर 956 निशांत दुबे आर, गौतम भारती राजेंद्र दीक्षित भागीरथी ढिधी ओम चंद साहू प्रत्येन बर्मन प्रवेश भारती महिला आर मोहन कुमारी एवं समस्त थाना स्टाफ विशेष योगदान रहा

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 858