सिविल जिला मांग को लेकर रजिस्टार जनरल को ज्ञापन
सारंगढ़ । छग शासन के द्वारा सारंगढ़ -बिलाईगढ़ के नाम से एक नये जिला का निर्माण दिनांक 1 सितंबर 22 को छ0ग0 राजपत्र में प्रकाशित किया गया, जिसका विधिवत शुभारंभ दिनांक 3 सितंबर 22 को हो चुका है । छग शासन की मंशा आम लोगों को सरल ,सुलभ, न्याय उपलब्ध कराने का रहा है, इसी पुनित उद्देश्य को लेकर उक्त जिला का गठन किया गया है। मगर सारंगढ़ रायगढ़ जिला के अंतर्गत आता है जिसके कारण अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति से संबंधित दाण्डिक प्रकरण तथा एन.डी.पी.एस. से संबंधित प्रकरणों तथा आबकारी में 5 लीटर से अधिक प्रकरणों का सुनवाई
रायगढ़ जिला मुख्यालय में हो रहा है , अनुविभाग के अंतर्गत दर्ज होता है । पंजी. क्र.सं./152 जिला अधिवक्ता संघ सारंगढ़ जिला सारंगढ़- बिलाईगढ़ कार्यालय: अपर जिला एवं सत्र न्यायालय परिसरअध्यक्ष विजय कुमार तिवारी,उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर जाटवर उपाध्यक्ष महिला कु.हुलेश्वरी केशरवानी,सचिव कुलदीप राज पटेल, सहसचिव गितेन्द्र धर दीवान, कोषाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा, ग्रंथपाल प्रकाश कुमार चौधरी ,सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव धनेश लहरे, कार्य कारिणी सदस्य भरत लाल टाण्डे , रामायण बरेठ, खेमराज सिदार,ओमप्रकाश बेहार, अश्वनी चन्द्रा,सहेश किशोर रात्रे ,श्रीमति सीमा यादव एवं अन्य अधिवक्ताओं ने सिविल जिला मांग को लेकर ज्ञापन रजिस्ट्रार जनरल महोदय छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर छ0ग0 शासन द्वारा नवगठित जिला सारंगढ़- बिलाईगढ़ को सिविल जिला बनाये जाने हेतू ज्ञापन दियें है जिस पर कार्यवाही शुन्य रहा ।
विदित हो कि – छग शासन के द्वारा सारंगढ़-बिलाईगढ़ के नाम से एक नये जिला का निर्माण दिनांक 1 सितंबर 22 को छ०ग० राजपत्र में प्रकाशित किया गया जिसका विधिवत शुभारंभ दिनांक 3 सितंबर 22 को हो चुका है । छग शासन की मंशा आम लोगों को सरल, सुलभ न्याय उपलब्ध कराने का रहा है । इसी पुनित उद्देश्य को लेकर उक्त जिला का गठन किया गया है। वर्तमान में सारंगढ़ रायगढ़ जिला के अंतर्गत आता है। जिसके कारण अजा, अजजा से संबंधित दाण्डिक प्रकरण तथा एनडीपीएस से संबंधित प्रकरणों तथाआबकारी में 5 लीटर से अधिक के प्रकरणों की सुनवाई रायगढ़ जिला मुख्यालय में हो रहा है , जबकि रायगढ़ जिले में 90 प्रतिशत एनडीपीएस के प्रकरण सारंगढ़ अनुविभाग के अंतर्गत दर्ज होता है।