अवैध चखना सेंटर मे शराब पीने और पिलाने वाले पर सारंगढ़ पुलिस ने की कार्यवाही

▪️ थाना कोतवाली सारंगढ़ की कार्यवाही

▪️ सार्वजनिक जगह व अवैध चखना सेंटर में शराब पीने पिलाने वालों पर की गई कार्यवाही l

▪️ 9 लोगों को किया गिरफ्तार अवैध चखना सेंटरों पर जारी रहेगी कार्यवाही l

विवरण : पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा द्वारा सभी प्रकार के अवैध काम धंधो पर कड़ी कार्यवाही करने के दिशा निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए हैं l जिसके परिपालन में थाना प्रभारी कोतवाली सारंगढ़ विजय चौधरी द्वारा आम रास्तों पर शराब खोरी करने की लगातार मिल रही शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए अभियान चलाकर सार्वजनिक जगहों व अवैध चखना सेंटरों में पीने पिलाने वालों पर कार्यवाही करते हुए 9 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है l फूल साय उरांव पर ता नाथूराम कुशल नगर,इमरान बैग पर ता फरीद बैग डीपा पारा,प्रेम लाल उरांव पिता राम जी झरिया पारा,कमल पटेल पिता सत्यवादी ग्राम सहसपानी,छेदू पिता मोहित लाल ग्राम बरदूला आल्हा उरांव पिता मंगल ग्राम सहसपानी, भीम सिंह पिता हीरा लाल ग्राम तेंदुआ,हेम सागर सिदार पिता मनोहर ग्राम तेंदुआ ,घसिया उराँव पर ता परसूग्राम सहस पानी इनके विरुद्ध  आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर जुर्माने से दंडित करने हेतु न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा l

उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक धनेश्वर उरांव, आरक्षक पुरुषोत्तम राठौर एवं आरक्षक मुकेश चंद्रा की सराहनीय भूमिका रही l

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 858