कलक्टर डा फरिहा आलम ने सारंगढ़ मे किया आत्मानंद स्कुल एवं अस्पताल औचक निरक्षण

कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम ने स्वामी आत्मानंद विद्यालय सारंगढ़ का किया औचक निरीक्षण
छात्रों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध कराने शिक्षकों को दिए निर्देश
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 4 नवम्बर 2022/ कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम आज स्वामी आत्मानंद विद्यालय सारंगढ़ का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अध्ययनरत बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध कराने के निर्देश शिक्षकों को दिए। उन्होंने स्कूल के पुस्तकाल, कम्प्यूटर कक्ष, प्रयोगशाला, स्टाफ रूम सहित सभी कक्षाओं को देखा तथा विद्यालय परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए स्कूल में बेहतर माहौल बनाने और तमाम विद्यालयीन गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने को कहा।
कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम ने कक्षा अवलोकन के दरम्यान विद्यार्थियों से पठन-पाठन, खेलकूद, बच्चों के कैरियर, विद्यालय के वातावरण, फीस जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करते हुए जानकारी ली। बच्चों ने कलेक्टर के सभी प्रश्नों का जबाब दिए। कलेक्टर ने बच्चों को सुखद और बेहतर भविष्य के लिए लक्ष्य निर्धारित करते हुए पूरे मनोयोग से पढ़ाई करने को कहा। उन्होंने बच्चों से आईएएस, डॉक्टर, इंजीनियर, सीए जैसे महत्वपूर्ण पदों पर चयनित होने के लिए बेहतर पढ़ाई और समय का सदुपयोग करने को कहा। कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम ने बच्चों से चर्चा के दौरान आगामी बोर्ड परीक्षा में अधिक से अधिक संख्या में टॉप टेन में जगह बनाने लक्ष्य निर्धारित करने की बात कही। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को यथाशीघ्र व्यवस्थित करने डीईओ को निर्देशित किया।
कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम ने दो पालियों में संचालित होने वाली स्वामी आत्मानंद विद्यालय में हिंदी और अंगे्रजी माध्यम स्कूल के समय-सारिणी के संबंध में डीईओ एवं प्राचार्य से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बच्चों के समग्र विकास के लिए विद्यालयीन गतिविधियों के साथ-साथ शारीरिक, मानसिक एवं व्यक्तित्व विकास के लिए विभिन्न गतिविधियां कराए जाने डीईओ को निर्देशित किया।
इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती रानी जांगड़े, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री आर.के.कश्यप, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री मुकेश कुर्रे, श्रीमती सोमा सिंह ठाकुर, सहायक संचालक श्री रामेश्वर जांगड़े, बरमकेला विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री नरेंद्र जांगड़े, विद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त स्टॉफ  उपस्थित रहे।

दोनों पालियों में मरीजों को मिलनी चाहिए इलाज की पूरी सुविधाएं-कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम
कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सारंगढ़ का किया औचक निरीक्षण, मरीजों से बात कर लिया फीडबैक
अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्य जल्द पूरे करने के निर्देश
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 4 नवम्बर 2022/ सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की नवपदस्थ कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पांडे तिवारी भी साथ रही।
कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम ने अस्पताल में ओपीडी के साथ सभी वार्डों का निरीक्षण किया। उन्होंने एनआरसी सेंटर, ब्लड स्टोरेज यूनिट, ऑपरेशन थिएटर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सभी डॉक्टर्स, मेडिकल स्टॉफ  के साथ समस्त अधिकारी-कर्मचारी को दोनों ही पाली में पूरे चिकित्सालयीन अवधि तक उपस्थित रह कर मरीजों को समुचित उपचार सुविधाएं मुहैय्या करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल परिसर में समस्त स्वास्थ्य परीक्षण, लैब परीक्षण को प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम ने पोषण पुनर्वास केंद्र का भी निरीक्षण कर वहां मीनू अनुसार गुणवत्ता युक्त भोजन देने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने निर्माणाधीन एसटीपी, हमर लैब एवं ब्लड स्टोरेज का कार्य को सब इंजीनियर हाउसिंग बोर्ड व ठेकेदार को अगले 6 माह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने इलाज के लिए पहुंचे मरीजों और उनके परिजनों से भी बात की। नसबंदी के पूर्व परीक्षण के लिए आई महिलाओं ने मांग किया कि उन्हें रायगढ़ जाने में परेशानी होती है अतएव यही सारंगढ़ में ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध करावे। जिस पर कलेक्टर डॉ.आलम ने जल्द जरूरी व्यवस्थाएं करने की बात कही। इसके साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एफ.आर.निराला ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ में पदस्थ प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ का स्थानांतरण हो जाने की जानकारी दी, जिस पर कलेक्टर डॉ.आलम ने आगे चर्चा कर व्यवस्था करने की बात कही। निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री नंदलाल इजारदार ने विभिन्न कार्यक्रमों व खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.आर.एल सिदार ने चिकित्सालय व्यवस्था की जानकारी दी। इस मौके पर अस्पताल के स्टाफ  उपस्थित रहे।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 858