
बरमकेला तहसील साहू अध्यक्ष छबिलाल साहू हुए अध्यक्ष पद से बहिस्कृत
तानाशाही रवैया,समाज के पदाधिकारियों को धमकाने एवम समाज में अपना विश्वास खो जाने के कारण आमसभा आयोजित कर किया पद से पृथक, हेतराम साहू बने कार्यवाहक अध्यक्ष
बरमकेला!! बरमकेला तहसील साहू संघ ने आमसभा आयोजित करते हुए बरमकेला तहसील साहू संघ के अध्यक्ष छबि लाल साहू को पद से बहिस्कृत कर दिया है! विदित हो के कुछ दिन पूर्व खबर आई थी की पैसा का लेनदेन के आरोप छबिलाल साहू के ऊपर लगाया गया था। 8 अक्टूबर को बरमकेला तहसील साहू संघ द्वारा मीटिंग आयोजित किया गया था जिसमे मुख्य रूप से सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले का सामाजिक अध्यक्ष पद के लिए 2 लाख रुपए लेने का बात सामने आया था जिसको लेकर तहसील बॉडी ने अध्यक्ष छबिलाल साहू से स्पष्टीकरण मांगा था जिस पर छबिलाल साहू द्वारा समय की मांग किया गया था, समय पर अपना जवाब में गोल मटोल करते और सवालों से भागते नजर आने ,मुद्दा को भटकाने को लेकर समाज के लोगों ने अध्यक्ष छबि लाल साहू के प्रति अविश्वास जाहिर किया, छबिलाल साहू द्वारा किए जा रहे समाज के प्रति ओछी सोच के चलते बरमकेला तहसील साहू संघ के पदाधिकारियों सहित समाजिक आम जनता ने छबिलाल साहू को पद से पृथक कर दिया है।
हेतराम साहू को चुना गया कार्यवाहक अध्यक्ष, आम सहमति से बनी राय
तहसील साहू संघ के अध्यक्ष छबिलाल साहू के तानाशाही रवैया,समाज के पदाधिकारियों को धमकाने एवम समाज में अपना विश्वास खो जाने के कारण आमसभा आयोजित कर पद से पृथक कर दिया गया है, बमकेला तहसील साहू संघ ने हेतराम साहू को आगामी समय के लिए कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया है उक्त प्रस्ताव में जिला साहू संघ संगठन मंत्री महिपाल साहू, बरमकेला तहसील साहू संघ सचिव साधुलाल साहू, न्याय प्रकोष्ठ अध्यक्ष सोनाऊ साहू, गोबरसिंघा परिक्षेत्र अध्यक्ष जितेंद्र साहू, बार परिक्षेत्र अध्यक्ष तुला राम साहू सचिव तहसील साहू संघ, बड़े नवापारा परिक्षेत्र अध्यक्ष श्याम कुमार साहू, लेंधरा परिक्षेत्र अध्यक्ष नारायण साहू, उद्धव साहू, ऋषि साहू, नरेंद्र साहू, सहसचिव बरमकेला तहसील साहू संघ हेमसागर साहू, कपरतूंगा परिक्षेत्र अध्यक्ष शिवलाल साहू,परिक्षेत्र उपाध्यक्ष कपरतुंगा गुलाल साहू, परिक्षेत्र उपाध्यक्ष तीरथ साहू, परिक्षेत्र उपाध्यक्ष बड़े नवापारा, तहसील पदाधिकारी महेत्तर साहू, सरिया नगर अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ साहू, सरिया नगर सचिव रोहित साहू, न्याय प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष मिलाप साहू बड़े नवापारा परीक्षेत्र अध्यक्ष श्याम कुमार साहू बोरडीह ग्रामीण अध्यक्ष नंदलाल साहू, तहसील पधाधिकारी लक्ष्मीनारायण साहू, तहसील पदाधिकारी सनक साहू, गोबरसिंहा परिक्षेत्र अध्यक्ष संतोष साहू, तहसील कार्यकारिणी लखन साहू,रामनिवास साहू तीरथ राम साहू, ईश्वर प्रसाद साहू, साहू कई दर्जन पदाधिकारी सहित सैकड़ों की संख्या में साहू समाज के लोग उपस्थित रहे।