रक्तदान शिविर व अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न
——- ——– —————- ———-
सारंगढ आज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आगामी मंगलवार 11 अकटूबर को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सीपीएम महाविद्यालय में रक्तदान शिविर व बेटी बचाओ बेटी पढाओ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का भी महाविद्यालयिन स्तर पर आयोजन किया जाना है ।इसी की तैयारियों के मद्देनजर नवपदस्थ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एफ आर निराला के निर्देश पर बीएमओ डा सिदार द्वारा बैठक बुलाई गई जिसमें उक्त सम्बन्धी आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा हुई जिसमें लायंस क्लब शहर अध्यक्ष दिनेश केडिया नेत्र सहायक पिपरिया बीपीएम ईजारदार मुकेश यादव अविनाश वाल्टर व पत्रकारगणों की उपस्थिति रही