रक्तदान शिविर व बालिकादिवस की तैयारी को लेकर बैठक संपंन
सारंगढ । सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में होने जा रहे हैं प्रथम निशुल्क रक्तदान शिविर की तैयारी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मंगलवार 10 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सीपीएम महाविद्यालय में रक्तदान शिविर व बेटी बचाओ बेटी पढाओ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का भी महाविद्यालयिन स्तर पर आयोजन किया जाना है। इसी की तैयारियों के मद्देनजर नवपदस्थ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ एफआर निराला के निर्देश पर बीएमओ डा. सिदार द्वारा बैठक बुलाई गई । जिस बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई , जिसमें लायंस क्लब शहर अध्यक्ष दिनेश केडिया , समाजसेवी केजरीवाल ,नेत्र सहायक पिपरिया, बीपीएम ईजारदार, मुकेश यादव,अविनाश वाल्टर व पत्रकारों की उपस्थिति रही ।