सिटीकोतवाली सारंगढ़ की बड़ी कार्यवाही.. अलग अलग प्रकरणों मे 165लीटर कच्ची शराब जप्त



सारंगढ़
नवगठित जिला सारंगढ बिलाईगढ के पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा द्वारा सभी थाना / चौकी प्रभारियो को अवैध जुआ, सट्टा, शराब पर लगातार व प्रभावी कार्यवाही
करने संबंधी कडे दिशानिर्देश जारी किये गये है जिसके परिपालन में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली विजय चौधरी द्वारा बडी कार्यवाही करते हुये तीन अलग-अलग प्रकरणो में कुल 165 लीटर महुआ शराब जप्त की गई । मुखबीर सूचना के आधार पर मछलीपसरा सप्ताहिक बाजार सारंगढ में कोतवाली पुलिस द्वारा रेड कार्यवही कर आरोपिया – सरिता निषाद पिता स्व० विजय निषाद निवासी रेंजरपारा सारंगढ के कब्जे से 50 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त की गई । आरोपिया – श्यामली आदित्य पति राम प्रसाद आदित्य उम्र 42 वर्ष सा० पुराना मछलीपसरा सारंगढ के कब्जे से 70 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त की गई। आरोपी राहुल आदित्य पिता रामप्रसाद आदित्य उम्र18 वर्ष सा० पुराना मछलीपसरा सारंगढ के कब्जे से 45 लीटर अवैध महुआ शराब कुल 165 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त की गई।
भविष्य में भी अवैध जुआ, सट्टा, शराब पर पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी। उक्त कार्यवाही में लक्ष्मण पुरी गोस्वामी, राजेश यादर, प्र०आर० धनेश्वर उरांव, आरक्षक भवानी धांगड, कृष्णा महंत, प्रमोद पटेल, मुकेश चंन्द्रा शारदा राठौर का विशेष योगदान रहा।
फोटो अटैच

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 858