सारंगढ़ । नगर के अग्रसेन भवन में श्री श्री 1008 श्री वाले महाराजा अग्रसेन जी की जयंती अवसर पर पंचम दिवस मारवाड़ी युवा मंच के बैनर तले श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति के निर्देश पर विविध कार्यक्रम जिसमें लड्डू गोपाल झूला सजाओं प्रतियोगिता में पाँच प्रतिभागी , क्रियेटीविटी आर्ट एवं क्राफ्ट प्रतियोगिता में सात प्रतिभागी भाग लियें। अग्रसेन भवन में शाम मटका फोड़ प्रतियोगिता सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया वहीं बास्केटबॉल प्रतियोगिता एवं 1 मिनट प्रतियोगिता में भी प्रतिभागियों की संख्या काफी रही। इस कार्यक्रम के प्रायोजक अंजनी रोड़ लाईन डेली सर्विस रायपुर , सारंगढ़ रहा ।
अग्रसेन जयंती आयोजन समिति से रमेश केडिया, जगदीश उचानिया, दिनेश धनानिया, दिनेश केडिया उपस्थित रहे। मारवाड़ी युवा मंच संरक्षक दिनेश जी , हनुमान सुल्तानिया,सुरज गोयल, अध्यक्ष सौरभ केडिया, केवल अग्रवाल , राम धनानिया , प्रियांशु धनानिया , प्रांशु गोयल , रितु अग्रवाल, शिवम केडिया , ऋषभ अग्रवाल , ऋषभ गर्ग , ऋषभ केडिया, अतुल अग्रवाल, गौरव केडिया , गणेश अग्रवाल , दीपक अग्रवाल , प्रथम केजरीवाल , गौरव अग्रवाल, के साथ ही साथ मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य उपस्थित रहे ।
विदित हो कि – बास्केटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम श्रेयांस गर्ग , द्वितीय स्थान पर वैभव अग्रवाल और तृतीय स्थान पर ज्योति अग्रवाल ने सफलता हाशिल कियें । समाचार लिखे जाने तक लड्डू गोपाल झूला सजाओ प्रतियोगिता, क्रियेटीविटी प्रतियोगिता और मटका फोड़ 1मिनट प्रतियोगिता का परिणाम नहीं आ पाया था ।
