करेंट की चपेट मे आने से पति पत्नी की मौत

एक दम्पति वीरेन्द पंकज और खुसबू पंकज सारंगढ़ बिलाईगढ़ – जिला मुख्यालय सारंगढ़ थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम डूमरडीह मे करेट के चपेट आने से मृत्यु हो गई है। खुसबू ने अपने घर के लोहे के तार पर गीले कपड़ा सूखने के लिए गई थी तबी करंट से चिपक गई।परिजन ने बताया की खुसबू 6 माह की गर्भवती थी जिससे दुःखत घटना घटी पहले पत्नी करेंट की चपेट में आई तथा बाद में उसे बचाने के प्रयास में पति भी करेंट की चपेट में आ गया , जहाँ घर मे और कोई सदस्य नही था।बहरहाल मौके पर पुलिस टीम पहुंच कर शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सारंगढ लाया गया है।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 863