रायगढ़ जिले में तीसरे तथा नवीन ज़िला सारंगढ़ में पहले हॉस्पिटल को मिली NABH की मान्यता, ‘श्रीराधाकृष्णा मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल सारंगढ़ ’ को मिला :
भारत सरकार की गुणवत्ता परिषद के अंतर्गत राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड द्वारा सारंगढ़ रानीसगर में स्थित ‘श्री राधा कृष्ण हॉस्पिटल सारंगढ़’ को एनएबीएच (NABH) की मान्यता मिल गई है. जिले का यह तीसरा अस्पताल (Hospital) है, जिसे एनएबीएच का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है.
श्री राधाकृष्ण मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की संचालक डॉ. निघु साहू ने कहा कि मरीजों के हित, सुरक्षा के साथ संस्थान के कर्मचारियों का शासकीय और बाहरी संस्थानों द्वारा निरंतर मूल्यांकन तथा कर्मचारियों को निरंतर प्रशिक्षण के कारण श्री राधाकृष्ण हॉस्पिटल को यह प्रमाण पत्र मिला है. एनएबीएच अस्पतालों एवं स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए एक भारतीय मान्यता है, जो स्वास्थ्य संगठनों के लिए मान्यता स्थापित करने और संचालित करने के लिए स्थापित किया गया है.
इस NABH प्रमाणिकता के बाद अस्पताल में रोगियों को इसका लाभ मिलता है. बेहतर चिकित्सा के साथ रोगियों को स्टैंडर्ड स्वास्थ्य सुविधाएं भी दी जाती हैं. राष्ट्रीय प्रत्ययन बोर्ड से ग्रेडेशन या प्रमाणिकता मिलने के बाद सबसे ज्यादा फायदे मरीजों को ही होते हैं, क्योंकि इससे न केवल चिकित्सीय गुणवत्ता बढ़ती है बल्कि मरीजों के अधिकारों का भी सम्मान होता है.
संस्था के चिकित्सक ड़ा डीडी साहू ने बताया कि संस्था पहले से ही क्षेत्र में अपनी सेवा से अलग पहचान बनाया हुआ है और अब NABH की प्रमणिकता/मान्यता से संस्था का मनोबल काफ़ी बढ़ा है इसमें सभी चिकित्सक स्टाफ़ मैनज्मेंट तथा संस्था के सभी प्रमोटेर का मुख्य योगदान है तथा बताया की Srk हॉस्पिटल सारंगढ़ ने क्षेत्र की जनता को उच्च कोटि की चिकित्सकीय सुविधा प्रदान करने की हमेशा प्रयास किया है तथा क्षेत्रीय जनता ने हमेशा हम पर विश्वास जताया है जिसके लिए हृदय से धन्यवाद