रायगढ़, 2 मई 2022/ माह मई एवं जून 2022 के दौरान भीषण गर्मी लू (तापघात)से उत्पन्न स्थिति से निपटने हेतु तहसील स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित कर तहसीलवार नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा आपदा राहत शाखा के प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री रोहित कुमार सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिला कार्यालय रायगढ़ में डिप्टी कलेक्टर, रायगढ़ श्री रोहित कुमार सिंह मोबा.नं.94060-35155, तहसील रायगढ़ में डिप्टी कलेक्टर प्रभारी तहसीलदार रायगढ़ श्री गगन शर्मा मोबा.नं.90099-87583, पुसौर में नायब तहसीलदार पुसौर श्री प्रकाश पटेल मोबा.नंं.76972-72111, बरमकेला में तहसीलदार बरमकेला श्री अनुज कुमार पटेल मोबा.नं.94241-87600, सारंगढ़ में तहसीलदार सारंगढ़ श्री लोमस मिरी मोबा.नं. 91094-73606, खरसिया में तहसीलदार खरसिया श्री हितेश साहू मोबा.नं.96699-24292, घरघोड़ा में तहसीलदार घरघोड़ा श्री सिद्धार्थ अनंत मोबा.नं.70244-47287, तमनार में नायब तहसीलदार तमनार सुश्री अनुराधा पटेल मोबा.नं.87708-10450, लैलूंगा में तहसीलदार लैलूंगा सुश्री रॉकी एक्का मोबा.नं.87703-40536 तथा तहसील धरमजयगढ़ में तहसीलदार धरमजयगढ़ श्री भोजकुमार डहरिया मोबा.नं.62673-23260 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।