रायगढ़, 14 मार्च2022/ ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुये पेयजल समस्या के त्वरित निराकरण एवं सुचारू रूप से संचालन/संधारण हेतु जिला स्तर पर पेयजल नियंत्रण प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। पेयजल नियंत्रण प्रकोष्ठ का दूरभाष नंबर 07762-222972 है। यह प्रकोष्ठ 30 जून 2022 तक के लिये प्रभावी रहेगा।
सहायक अभियंता लोक स्वा.यांत्रिकी खंड रायगढ़ श्री देव प्रकाश वर्मा को नियंत्रण प्रकोष्ठ प्रभारी बनाया गया है। लोक स्वा.यांत्रिकी खंड रायगढ़ के सहायक मानचित्रकार सर्वश्री बाबूलाल पटेल एवं श्री आर.के.खलखो को नियंत्रण प्रकोष्ठ सहायक बनाया गया है। प्रकोष्ठ में पेयजल समस्या के निराकरण से संबंधित डाक एवं पत्राचार प्रकोष्ठ प्रभारी द्वारा किया जायेगा। प्रकोष्ठ प्रात: 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक कार्य करेगी।
उपखण्ड स्तर पर अधिकारी/कर्मचारी पेयजल प्रकोष्ठ के तहत 30 जून 2022 तक के लिये अपने आवंटित कार्य के अतिरिक्त पेयजल प्रकोष्ठ से संबंधित कार्य करेंगे। सहायक अभियंता-उपखंड कार्यालय रायगढ़ प्रभारी श्री जे.पी.गोड़, उपअभियंता-विकासखण्ड रायगढ़ प्रभारी श्री वाई.के.चौधरी, विकासखण्ड पुसौर प्रभारी श्री आई.डी.बारीक एवं श्रीमती आरती साव, प्रभारी सहायक अभियंता-उपखंड कार्यालय सारंगढ़ प्रभारी श्री बी.एल.खरे एवं उप अभियंता-विकासखंड बरमकेला प्रभारी श्री के.आर.सूर्यवंशी, सहायक अभियंता-उपखंड कार्यालय घरघोड़ा प्रभारी श्री देव प्रकाश वर्मा, उप अभियंता-विकासखंड घरघोड़ा प्रभारी श्री आर.के.टंडन, विकासखण्ड लैलूंगा प्रभारी श्री जी.एस.चौहान एवं विकासखण्ड तमनार प्रभारी श्री गीतेन्द्र पटेल, सहायक अभियंता उपखंड कार्यालय खरसिया प्रभारी श्री जे.पी.गोड, उप अभियंता विकासखण्ड खरसिया प्रभारी कु.तनुजा पटेल एवं उप अभियंता विकासखण्ड खरसिया प्रभारी कु.उमा सिदार तथा प्रभारी सहा.अभियंता उपखंड कार्यालय धरमजयगढ़ प्रभारी श्री टी.आर.राठिया एवं उप अभियंता विकासखण्ड धरमजयगढ़ प्रभारी श्री जे.सी.भगत शामिल है।
जिला स्तर पर खण्ड कार्यालय रायगढ़ एवं प्रत्येक उपखंड मुख्यालय तथा विकास खंड स्तर पर समस्त जनपद पंचायत मुख्यालय में शिकायत पंजी संधारित की जायेगी। शिकायत एवं सुझाव उक्त स्थलों पर दर्ज किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त विभागीय टॉल फ्री नंबर 18002330008 में भी शिकायत/सुझाव दर्ज किये जा सकेंगे।