बलौदाबाजार जिले के थाना/चौकी में दर्ज गुम मोबाइल को रिकवर करने हेतु चलाया गया विशेष अभियान
● अभियान मे 203 नग गुम मोबाइल किया गया रिकवर


25 लाख रूपये से भी अधिक कीमत के विभिन्न कंपनियों के किये गये मोबाइल रिकवर
सायबर सेल बलौदाबाजार के उल्लेखनीय एवं लगातार प्रयासों से सफल हुआ अभियान, टीम को किया गया सम्मानित
प्रदेश के कई जिलों मे जाकर टीम द्वारा किया गया मोबाइल रिकवर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार झा के दिशा निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक श्री पीताम्बर पटेल के मार्गदर्शन पर साइबर सेल की टीम लगातार मेहनत व लगन से गुम मोबाइलों को ट्रैक करने का कार्य कर रही है जिसके फलस्वरूप उत्तम परिणाम हासिल हो रहे हैं। गुम हुये मोबाइलों को ट्रैक कर उनका उपयोग कर रहे लोगों से संपर्क कर जिले से गुम हुये 203 मोबाइलों को रिकवर किया गया है, जिनका वर्तमान में बाजार मूल्य 25 लाख रूपये से भी अधिक है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय एवं नोडल अधिकारी सायबर सेल/ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीताम्बर पटेल द्वारा आज दिनांक 11.02.2022 को पुलिस कार्यालय सभाकक्ष में रिकवर किये गये मोबाइल के मालिकों को उनके सुपूर्द किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि किसी अन्य व्यक्ति का मोबाइल प्रयोग करना गैरकानूनी है। यदि किसी को गुम मोबाइल मिलता है, तो नजदीकी थाने, साइबर सेल में जाकर वह मोबाइल जमा कर दें। मोबाइल कम्युनिकेशन का महत्वपूर्ण साधन है, साथ ही उपयोगकर्ता मोबाइल पर कई सारे महत्वपूर्ण दस्तावेज, पिक्चर, विडियो सहेज कर रखता है। जिसके गलत हाथों में जाने से मोबाइल स्वामी अवांछित अपराध का शिकार हो सकता है।

अपना गुम मोबाइल पाकर मोबाइल स्वामी काफी खुश नजर आये। कुछ ने कहा कि उन्हें मोबाइल दुबारा मिलने का विश्वास ही नहीं था। कुछ ने बताया कि मोबाइल पर कई सारे निजी एवं अति महत्वपूर्ण डक्युमेंट थे, जो गलत हाथ में न जाये, इसे लेकर वह सभी बहुत चिंतित थे। अपना गुम मोबाइल वापस पाकर सभी लोगों ने बलौबाजार पुलिस की इस मोबाइल रिकवर अभियान की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। मोबाइल रिकव्हर करने वाली सायबर टीम में उप निरीक्षक उमेश वर्मा, आरक्षक कुमार जायसवाल, मुकेश तिवारी एवं महिला आरक्षक नेहा तिवारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही अभियान मे प्रधान आरक्षक ओंकार राजपूत, आरक्षक हेमंत नायक, मोहन मेश्राम, सूरज राजपूत एवं सुरेन्द्र गोरे का भी सराहनीय योगदान रहा। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 858