किसी भी कालाबाजारियों को बख्शा नही जाएगा-एसडीएम एन के चौबै

सारंगढ़ ।लॉक डाउन की खबर जैसे ही आती है सारंगढ़ में राजश्री गुटका, तोता अच्छा गुड़ाखू इन सब की कालाबाजारी चालू हो जाती है आज कई दुकानों में राजश्री देना बंद कर दिए सारंगढ़ के राजश्री के एक डीलर को जब पूछा गया तब उसने बताया की सारंगढ़ के प्रायः जितने भी रिटेलर हैं सब को दी गई है वही आज कुछ ग्राहक राजश्री के बिना ही वापस आए और कुछ दुकानदार आज ₹140 में राजश्री का एक पूड़ा बेचते नजर आए अभी लाक डाउन कहना चाहिए चालू ही नहीं हुआ है केवल रात को ही कर्फ्यू लगाया गया है वह भीरात 10 बजे से 6:00 बजे तक और सारंगढ़ के व्यापारी अभी से ही कालाबाजारी करने की तैयारी में जुट गए हैं लॉकडाउन में प्रायः देखा जाता है कि केवल तंबाकू गुटखा पान और शराब इसी के शौकीन और आदी ही तकलीफ उठाते हैं और इनका फायदा व्यापारी उठाते हैं।
स्थानीय प्रशासन को इस और ध्यान देना चाहिए ताकि कालाबाजारीओं के मंसूबे पर पानी फिर जाए।
इस संबंध में सारंगढ़ एसडीएम एन के चौबे से बात करने पर उन्होंने कहा कि इस तरह की जानकारी अभी मेरे पास नहीं आई है लेकिन अगर ऐसा है तो किसी भी कालाबाजारीओं को बख्शा नहीं जाएगा।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 863