
?बिग ब्रेकिंग खरसिया?आरती वैष्णव
रायगढ़ खरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बानीपात्थर स्थित क्रेशर में सनसनीख़ेज़ मामला आया सामने खरसिया अपराध का गढ़ बनते जा रहा नही हो रही आपराधिक गतिविधियों में रोकथाम।बड़ा मामला आया सामने खरसिया के राजेश कुमार अग्रवाल(तिरखाराम मोहर की खून से सनी हुई लाश मिली,खरसिया पुलिस मौके पर,पहुँचने वाले है पुलिस अधीक्षक रायगढ़ प्रथम दृष्टया मामला हत्या का जान पड़ता है,हत्या के कारणों का अभी पता नही चला है,क्रेशर में मुंह के बल लाश जमीन पर ही है,देंखने के लिए लोगों का जमावड़ा लग गया है उक्त क्रेशर में।