सारंगढ़।छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने नगरपालिका परिषद चुनाव के प्रचार प्रसार के बाद अब कल 20 तारिख को नगरपालिका चुनाव मतदान के पूर्व कहा कि सारंगढ़ नगर के समस्त मतदाता आप सब को जागरूक मतदाता का परिचय देकर कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी को पार्षद चुनकर शहर में कांग्रेस की सरकार बनानी है हमारी सरकार ने सारंगढ़ की बहुप्रतीक्षित मांग जिला निर्माण को पूरा कर आप सब की मान सम्मान को ऊचां किये है साथ ही मुड़ा तालाब के सौंदर्यीकरण ,नगर विकास के लिए करोड़ों रूपये की राशि राज्य सरकार ने दी है जिस तरह आप सब ने विधानसभा चुनाव में मुझ पर और कांग्रेस पार्टी के ऊपर भरोशा कर मुझे प्रतिनिधित्व का मौका दिया और भारी बहुमत से विजयी बनाये उसी प्रकार सारंगढ़ नगर के चहुमुखी विकास के लिए शहर में कांग्रेस सरकार बनाने आप सब को एक जागरूक मतदाता का परिचय देकर सभी वार्ड में कांग्रेस पार्षद चुनना है अब तक आप सब शहरवासियों ने जो भरोशा मुझ पर किये है उसमें मैं खरा उतरने हर सम्भव प्रयास कर रही हुँ और आप सब के आशीर्वाद से आज सारंगढ़ जिला बन गई है आगे भी सारंगढ़ जिला के विकास और शहर के चौतरफा विकास के लिए हर कदम पर आप सब का आशीर्वाद और सहयोग मुझे चाहिये मैं भरोशा दिलाती हूं कि आप सब के विश्वास पर मैं खरा उतरूंगी और आपके सपनों की शहर सारंगढ़ जिला को एक नई ऊंचाई तक ले जाने में हर सम्भव प्रयास करूंगी हमारी सरकार ने महज 3 साल में छत्तीसगढ़ की कायाकल्प बदल दी है पूर्ववर्ती सरकार ने 15 साल में जो कार्य नही किये उसे कांग्रेस सरकार ने अपनी घोषणा के अनुशार 3 साल में पूरा किये है अभी चुनाव में आपके दरवाजे में वोट मांगने सभी आ रहे है लेकिन ओ केवल चुनाव तक है बाकी समय उनकी परछाई भी आप सब को नही मिलेगी उनका काम केवल आप सब को भ्रमित कर सत्ता हाशिल कर राज करना है नगर विकास के लिए भाजपा सरकार ने क्या क्या किया है किसी के पास कोई जवाब नही है ऐसे ठगी पार्टी के झांसे में आकर आप सब को अपना अमूल्य वोट खराब नही करनी है और विकास और विश्वास पर मुहर लगाकर सत्ता के लोभियों को बाहर की रास्ता दिखानी है जय जोहर जय छत्तीसगढ़ जय सारंगढ़।