सारंगढ स्थानीय केशरवानी धर्मशाला में रायगढ जिले के प्रभारी मंत्री डा प्रेमसाय सिंह टेकाम ने प्रेसवार्ता आयोजित किया जिसमें विधायक श्रीमती उत्तरी जांगडे जिलाध्यक्ष ग्रामीण अरूण मालाकार व चुनाव प्रभारी प्रेमचंद जायसी व उत्तम वासुदेव, विकास शर्मा व जिला महामंत्री गोल्डी नायक इत्यादि शामिल हुए डा प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा है कि हमारी सरकार द्वारा सारंगढ के जिले की बहुप्रतिक्षित मांग को पूरा कर दिया गया है तथा अब हमारी कांग्रेस पार्टी की अपेक्षा है कि सभी वार्डों व नगर के सम्पूर्ण विकास के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों को विजयी बनाएं । पत्रकारों के पूछे गए कुछ प्रश्नों का उत्तर देते हुए मंत्री ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश के समस्त नगरपालिकाओं से क्षेत्र विकास के लिए लगने वाले करों को आधा किए जाने का प्रस्ताव मंगवाया था जिसमें से जहाँ जहाँ कांग्रेस पार्टी के नगरपालिका अध्यक्ष हैं वहां से प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा गया है जिसमें राज्य शासन द्वारा करों को आधा किए जाने का आदेश जारी कर दिया गया है ।परन्तु अत्यंत ही दुखद है कि सारंगढ नगरपालिका जिसमें भाजपा के अध्यक्ष पदस्थ थे, से प्रस्ताव राज्य शासन को नहीं भेजा गया जिसके कारण यहाँ के नागरिकों को उक्त मामले में करों से छूट का लाभ नहीं मिल रहा है इही कारण आम नागरिकों से अपेक्षा है कि कांग्रेस पार्टी ही वादा निभाने वाली पार्टी है अतः नगर में कांग्रेस की सरकार बनवाने के लिए मतदान करें व विकास की धारा को चुनें ।वहीं दूसरी ओर विधायक श्रीमती उत्तरी जांगडे व जिलाध्यक्ष अरूण मालाकार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार नगर में आने पर गुरूघासीदास की ज्ञानस्थली पुष्प वाटिका का जीर्णोद्धार, वार्डों में स्थित डा अम्बेडकर की प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में विशेषज्ञ चिकित्सको की नियुक्ति, बिलासपुर रायपुर रोड पर गौरवपथ निर्माण, नजूल भूमि का पट्टा वितरण ,खेलभांठा मैदान का जीर्णोद्धार, तालाबों का सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार , बस स्टैंड का आधुनिकीकरण, घोघरा नाला की साफ सफाई व पीचिंग कार्य नवीन भवन व कन्या छात्रावास का निर्माण इत्यादि सहित अन्य कई विकास कार्य करवाने की योजना कांग्रेस पार्टी की है । प्रेस वार्ता में प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों की उपस्थिति रही। वहीं दूसरी ओर प्रेस वार्ता के बाद राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अग्रवाल समाज की बैठक लिया इसके बाद दोनों मंत्रियों ने नगर स्थित विभिन्न वार्डों में घूम घूमकर व्यापक जनसंपर्क किया ।