
***राजनांदगांव**
छग लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को पीएससी के परिणामा घौषित किया है, जिसमे राजनांदगांव की आस्था बोरकर ने पूरे छग में अव्वल स्थान प्राप्त कर डिप्टी कलेक्टर का पद हासिल कर राजनांदगांव जिले का मान बढा़या है। आस्था बोरकर ने इसका श्रेय अपने गुरुजन को दिया है ।
राजनांदगांव की आस्था बोरकर ने छग लोक सेवा आयोग व्दारा शुक्रवार को जारी हुई पीएससी परीक्षा परिणाम में पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में स्थान पर रहकर राजनांदगांव जिले को गौरवावन्तित किया है और आस्था ने डिप्टी कलेक्टर का पद हासिल कर लिया है । आस्था के डिप्टी कलेक्टर बनने पर उनके घर परिवार सहित इनके शुभचिंतको के बीच खुशी की लहर बनी हुई है ।आस्था के टांपर बनने पर उन्हे बधाई एवं शुभकामनाएं देने वालों का ताता लगा हुआ है। आस्था बोरकर राजनादगांव शहर के ममता नगर निवासी ध्रुवराज बोरकर की होनहार सुपूत्री है और पेशे से रेलवे मे वरिष्ठ अभियंता के रुप मे कार्यरत है। वहीं माता सुशीला बोरकर गृहणी है ।शुरु से मेघावी रही आस्था बोरकर ने आपनी प्रारंभिक शिक्षा महावीर जैन विद्यालय दुर्ग और गुजराती राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव से हासिल की है। उन्होंने उच्च शिक्षा राजनांदगांव के शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय से प्राप्त की है। 2019 में सीईओ जनपद पंचायत के पद रहते हुए उन्होने पीएससी में अपनी तीसरी बार की कोशिश में यह उपलब्धी हासिल की है। आस्था बोरकर ने अपनी इस उपलब्धी का श्रेय अपने गुरुजन को दिया है ।
आस्था की माता सुशीला बोरकर आस्था की इस उपलब्धी को जिले सहित समाज के लिए गर्व की बात बताया है और सभी लोगो का आभार व्यक्त किया है ।
छत्तीसगढ़ राज्य पीएससी के लिए आस्था बोरकर वर्ष 2018 से प्रयास करती रही। अपने मेहनत और लगन के बदौलत अपने तीसरे प्रयास के बाद आस्था बोरकर ने छत्तीसगढ़ की पीएससी टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है।