बरमकेला पुलिस की बड़ी कार्वाही,50ली कच्ची शराब और बुलेट जप्त

बरमकेला।आज दिनांक 31.10.2021 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी बरमकेला द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए ग्राम डभरा निवासी सदानंद उर्फ सनी सिदार पिता गंगाधर सिदार उम्र 26 वर्ष व गोकुल सिदार उम्र 21 वर्ष डभरा के यहां दोनों के यहां से कुल 50 लीटर कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु व दो पहिया वाहन बुलेट कत्था रंग की सूचना पर थाना प्रभारी डीके मारकंडे के टीम सहायक उपनिरीक्षक विजय गोपाल,दिनेश कुमार, मिन केतन पटेल, कन्हैया चौहान, विजय यादव, सूरज सिदार,महिला आरक्षक अंजना के द्वारा किया गया जिसमें सदानंद सिदार व गोकुल सिदार के कब्जे से 50 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती ₹10000 को जप्त कर तथा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 858