रायगढ़, 29 अक्टूबर2021/ एकीकृत बाल विकास परियोजना सारंगढ़ अंतर्गत ग्राम-सिंगारपुर एवं अमलीपाली ब में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं रोहिनापाली तथा हिर्री में आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए 8 नवम्बर 2011 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक आवेदिका अपना आवेदन कार्यालय परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना सारंगढ़ में कार्यालयीन दिवस एवं समय पर जमा कर सकते है।
आवेदिका का उम्र 18 वर्ष से कम तथा 44 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। आयु की गणना आवेदन आमंत्रित करने की तिथि से की जाएगी। जिस ग्राम में आंगनबाड़ी पद रिक्त है आवेदिका उसी ग्राम की एवं नगरीय क्षेत्र के लिए उसी वार्ड की स्थानीय निवासी होना चाहिए। आवेदन पत्र के साथ निवास के संबंध में निम्न में से कोई एक दस्तावेज संलग्न किया जाएगा। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय में संपर्क कर सकते है।